Zepto की पैरेंट कंपनी का लाइसेंस सस्पेंड, मुंबई गोदाम में गंदगी मिली

Zepto की पैरेंट कंपनी Kiranakart Technologies को बड़ा झटका लगा है। महाराष्ट्र के Food and Drug Administration (FDA) ने मुंबई के धारावी स्थित गोदाम में गंभीर गड़बड़ियों के चलते कंपनी का फूड बिज़नेस लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है।
जांच के दौरान FDA अधिकारियों ने पाया कि वहां फूड आइटम्स के साथ फफूंदी लगी सामग्री, जमावदार गंदे पानी के पास स्टोरेज, और फर्श पर बिखरा खाना रखा हुआ था। यही नहीं, कोल्ड स्टोरेज तापमान भी तय मानकों के अनुसार नहीं था और एक्सपायरी डेट वाले आइटम्स को बाकी प्रोडक्ट्स से अलग नहीं किया गया था।
FDA ने यह कार्रवाई मिनिस्टर ऑफ स्टेट फॉर FDA योगेश कदम से मिली सूचना के आधार पर की। अधिकारी ने बताया कि Zepto की इस धारावी यूनिट ने Food Safety and Standards Act, 2006 और Licensing Regulations 2011 का उल्लंघन किया है।
Zepto ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कंपनी ने आंतरिक समीक्षा शुरू कर दी है और संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर जल्द से जल्द सुधार के प्रयास कर रही है। Zepto के प्रवक्ता ने कहा, “हम गुणवत्ता और सुरक्षा के उच्चतम मानकों के लिए प्रतिबद्ध हैं और पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं।”
गौरतलब है कि Zepto जल्द ही IPO की तैयारी कर रही है। इससे पहले भी कंपनी को सप्लाई चेन इश्यू के कारण 44 Zepto कैफे बंद करने पड़े थे, हालांकि इन्हें सितंबर तक फिर से खोलने की योजना है।