कानपुर: थाना नौबस्ता पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा के साथ तस्कर को दबोचा, 6.3 किलो माल बरामद

 
कानपुर: थाना नौबस्ता पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा के साथ तस्कर को दबोचा, 6.3 किलो माल बरामद

कानपुर से बड़ी खबर सामने आई है। डीसीपी दक्षिण और एडीसीपी दक्षिण के दिशा-निर्देश में थाना नौबस्ता पुलिस ने नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर तस्कर को गांजे की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध गांजा लेकर नौबस्ता क्षेत्र में पहुंचने वाला है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने पहली पुलिया स्थित केस्को की बाउंड्री वॉल के पास से आरोपी को धर दबोचा।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान ऋषि पाण्डेय के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से 6 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा और ₹700 नगद बरामद किए हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

इस सफलता में थाना नौबस्ता प्रभारी शरद तिलारा, चौकी प्रभारी हंसपुरम ललित शर्मा, उप निरीक्षक नागेश कुमार, उप निरीक्षक रोशन शेर बहादुर, उप निरीक्षक विपिन चरण और कांस्टेबल विवेक यादव की प्रमुख भूमिका रही।

WhatsApp Group Join Now

Tags

Share this story