भूल कर भी इन इशारों को ना करें इग्नोर, कहीं खराब तो नहीं हो रहा है आपका Liver!
Apr 19, 2022, 15:55 IST
लीवर हमारे शरीर का एक बेहद महत्वपूर्ण अंग है। जो हमारे पाचन क्रिया को ठीक रखता है और खून को शुद्ध करने का काम करता है। अगर Liver ठीक से काम नहीं करता है तो उसका असर हमारे बाकी अंगों और सेहत पर देखने को मिलता है। अगर खाना ठीक से नहीं पचता है तो बीमारियां जन्म लेती हैं।
लेकिन कई बार हम कुछ छोटी छोटी गड़बड़ियों पर ध्यान नहीं देते हैं जो बाद में बड़ी बीमारी का कारण बनता है। जब Liver ठीक नहीं होता है तो हमारा शरीर कई संकेत देता है जिसे हमें नजरअंदाज बिल्कुल नहीं करना चाहिए।
- जब Liver ठीक से खाना पचाता है तो हमें भूख भी अच्छी लगती है और पौष्टिक पदार्थ खून तक पहुंचते हैं। अगर आपको भूख कम लगने लगे तो समझ जाइये कि लीवर में कोई ना कोई समस्या है। पेट दर्द, भूख ना लगना, वजन घटना आदि समस्याएं होती हैं।
- पीलिया पेशाब करते समय पीली पेशाब या पीली आंखें भी इस बात का संकेत हैं कि लीवर ठीक से कार्य नहीं कर रहा है। जब Liver लाल रक्त कोशिकाओं को ठीक से स्थानांतरित करने में असमर्थ होता है तो शरीर में पीलिया के लक्षण देखने को मिलते हैं।
- जब Liver ठीक से काम नहीं करता है तो त्वचा की समस्या बढ़ जाती है। दरअसल त्वचा के नीचे पित्त लवण की मात्रा बढ़ जाती है। इससे त्वचा में खुजली, लाल निशान जैसी समस्याएं होती हैं।
- अगर खून को ठीक से फिल्टर नहीं किया जाए तो शरीर से जुड़े बाकी काम भी ठीक से नहीं हो पाते हैं। इससे स्मृति हानि, भ्रम और मिजाज जैसी समस्याएं होती हैं।
यह भी पढ़ें- Relationship: बेडरूम की बातों को ना करें जगजाहिर वरना साथ सोने के लिए तरस जाएंगे
WhatsApp Group Join Now