दीमक (Termite) ने खराब कर दिया है मंहगा फर्नीचर तो अपनाएं ये टिप्स फिर नहीं बचेगा इनका नामोनिशान

 
दीमक (Termite) ने खराब कर दिया है मंहगा फर्नीचर तो अपनाएं ये टिप्स फिर नहीं बचेगा इनका नामोनिशान

हम घर में मंहगें सामान और फर्नीचर खरीद कर लाते हैं लेकिन हमारे छोटे छोटे सामान और हमारा दोनों का जीना हराम कर देते हैं। आप चाहे जितनी ही सफाई क्यूं ना कर लें लेकिन ये कीड़े मकौड़े पीछा ही नहीं छोड़ते हैं। हमारा एक ऐसा ही छोटा सा दुश्मन होता है जो हमारे घर के फर्नीचर, लकड़ी, दरवाजों को पूरी तरह खराब करके रख देता है। वह है दीमक Termite।

अगर आप भी दीमक Termite की समस्या से परेशान हैं और घर के फर्नीचर को बचाना चाहते हैं। तो आप इन घरेलू टिप्स से तुरंत अपने घर को सुरक्षित कर लें।

दीमक Termite क्या होता है

दीमक का साइज एक इंच के बराबर होता है। लेकिन यह कई गुना खतरनाक होता है। दीमक लकड़ी को अपने भोजन के रूप में खाती हैं इसलिए यह जिस फर्नीचर पर लग जाती है उसका काम तमाम हो जाता है। बरसात के दिनों में दीमक Termite की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी होती है। मोटी या पतली लकड़ी को पूरी तरह से खोखला कर देती हैं। तो आईये बताते हैं दीमक Termite भगाने के घरेलू उपाय-

WhatsApp Group Join Now
दीमक (Termite) ने खराब कर दिया है मंहगा फर्नीचर तो अपनाएं ये टिप्स फिर नहीं बचेगा इनका नामोनिशान
source: wikimedia

नीम का तेल

नीम में कई तरह के औषधिय गुण पाए जाते हैं, जो दीमक Termite के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं। नीम का तेल कीट, पंलगों, खटमल और दीमक के लिए विष का काम करता है। अगर आप लगातार एक हफ्ते तक दीमक लगे हुए फर्नीचर या लकड़ी पर नीम का तेल छिड़कते हैं, तो उसकी तेज गंध से दीमक Termite कुछ ही दिनों में पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।

नमक

नमक का इस्तेमाल करना एक बहुत ही आसान तरीका है। नमक में आयोडीन के साथ सोडियम और पोटैशियम की अच्छी मात्रा पाई जाती है जो दीमक को भगाने में सहायक होती है। जिस जगह पर दीमक Termite लगी होती है, वहाँ आपको नमक का छिड़काव करना होगा, जब दीमक Termite नमक के संपर्क में आता है तो शरीर में तेज जलन होने से वह जल्द दम तोड़ देता है।

बोरिक एसिड

बोरिक एसिड का इस्तेमाल कीड़े मकौड़ों को मारने या उन्हें दूर भगाने के लिए किया जाता है। जैसे ही दीमक Termite बोरिक एसिड के संपर्क में आता है, तंत्रिका तंत्र पर बुरा असर पड़ने के कारण मर जाता है। इसे प्रभावी रूप से एक हफ्ते तक इस्तेमाल जरूर करें।

सिरका

सिरका दीमक Termite को भगान के लिए बहुत प्रभावी प्राकृतिक तरीका है। पानी में थोड़ा सा सिरका मिला लें फिर इस घोल को लड़की और फर्नीचर पर छिड़क दें। लगातार दो दिन तक ऐसा करने से दीमक Termite अपने आप मर जाएगी। घर में दोबारा पनपने से रोकने के लिए आपको कुछ समय के अंतराल में सिरके के पानी का छिड़काव करते रहना होगा।

यह भी पढ़ें- केमिकलयुक्त कलर से हो गईं हैं परेशान तो घर पर बनाएं नैचुरल Hair Colour, दमक जाएंगे बाल

Tags

Share this story