Travel: गर्मी से हो गए है परेशान तो निकल जाएं इन 5 जगहों पर जहां पड़ रही है जनवरी जैसी कड़ाके की ठंडी

 
Travel: गर्मी से हो गए है परेशान तो निकल जाएं इन 5 जगहों पर जहां पड़ रही है जनवरी जैसी कड़ाके की ठंडी

गर्मी अपने शबाब पर आ चुकी है और अब तो बच्चों की छुट्टियां भी होने वाली हैं। ऐसे में अगर आप गर्मी से तंग आकर किसी ऐसी जगह पर Travel का प्लान कर रहे हैं जहां खुद को तरोताजा महसूस कर सकते हैं। तो हम आपको बताते हैं ऐसी कुछ जगह जो आपको गर्मी से सीधे से ठंड के सीज़न में ले जाएंगी।

इन जगहों पर जाना भी आसान है व गर्मी में ट्रैवेल करने के लिए इनसे बेहतर ऑप्शन कुछ और नहीं हो सकते हैं। तो आइए आपको बताते है Travel के बेस्ट ऑप्शन-

Travel: गर्मी से हो गए है परेशान तो निकल जाएं इन 5 जगहों पर जहां पड़ रही है जनवरी जैसी कड़ाके की ठंडी
source: pexels

ऊटी

दक्षिण भारत के तमिलनाडु में नीलगिरी की पहाड़ियों में बसा ऊटी एक सुंदर पर्यटक स्थल है। इसे पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है। यहां तमाम झरने और झीलों के साथ छोटे छोटे कॉटेज, चाय के बगान इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। मई जून में Travel के लिए यह सबसे अच्छी जगहों में से एक माना जाता है। इसका नजदीकी एयरपोर्ट कोयंबटूर है।

WhatsApp Group Join Now
Travel: गर्मी से हो गए है परेशान तो निकल जाएं इन 5 जगहों पर जहां पड़ रही है जनवरी जैसी कड़ाके की ठंडी
source: pexels

तवांग

दूर अरूणाचल प्रदेश का यह खूबसूरत शहर 2669 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। चारों तरफ हिमालय से घिरा यह शहर गर्मी के मौसम में भी खूब ठंडा रहता है। ऊंची ऊंची पहाड़ियों, घाटियां, साफ झील इस शहर को गर्मी का एक परफेक्ट Travel डेस्टिनेशन बनाती है। असम के तवांग जाने के लिए आप तेजपुर से बस या कार ले सकते हैं।

धर्मशाला

धर्मशाला घूमने के लिए बहुत ही प्यारा शहर है। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थिति यह प्यारा स्थल छोटा तिब्बत भी कहलाता है। आप सोलो ट्रैवलर है या फिर फैमिली के साथ Travel पर जा रहे हैं यह जगह शांति और सुकून का एहसास करवाता है। यहां पहुंचने के लिए आप दिल्ली, शिमला और देहरादून से बस या टैक्सी ले सकते हैं।

Travel: गर्मी से हो गए है परेशान तो निकल जाएं इन 5 जगहों पर जहां पड़ रही है जनवरी जैसी कड़ाके की ठंडी
source: pexels

अल्मोड़ा

अल्मोड़ा का नाम सुंदर नजारों वाली Travel जगहों में शुमार होता है। उत्तराखंड के कुमाऊं पहाड़ी रेंज में स्थित बेहद खूबसूरत शहर अल्मोड़ा प्राचीन मंदिरों और सांस्कृतिक विरासत को संजोए हुए है। मई जून में शांत और ठंडक का एहसास दिलाने वाली जगहों में जाना चाहते हैं तो सैलानियों के लिए एक अच्छा विकल्प मौजूद है। आप यहां जाने के लिए दिल्ली या देहरादून से ट्रेन या बस या अपनी कार से आसानी से पहुंच सकते हैं।

माउंट आबू

यह राजस्थान का इकलौता हिल स्टेशन है जो गर्मियों में Travel के लिए बहुत फेमस है। माउंट आबू ग्रेनाइट से बनी एक चोटी है जो चारों तरफ से माउंट आबू वाइल्ड लाइफ सेंचुरी से घिरा है। इसका नजदीकी रेलवे स्टेशन आबू रोड है या आप बस से भी आसानी से पहुंच सकते हैं। यहां घूमने लायक सुंदर जगहें हैं।

यह भी पढ़ें- Gardening: आज ही इन हरे भरे Plant को घर में लगाएं और गर्मी को कर दें टाटा बाय बाय

Tags

Share this story