IRCTC एक के बाद एक कई सुनहरे ऑफर यात्रिओं को दे रहा है ताकि उनका सफर सुगम और यादगार रहे। ऐसे में एक बार IRCTC लेकर आया है विदेश का बेहतरीन टूर। इस टूर के तहत आप 5 दिन और 6 रात के लिए थाईलैंड (irctc thailand package) का सफर कर सकते हैं।
5 दिन 6 रात का यह थाईलैंड टूर 23 जुलाई, 2022 से 28, जुलाई तक iRCTC क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ द्वारा संचालित किया जाएगा।
irctc thailand package के दौरान मिलने वाली सुविधाएं
इस हवाई यात्रा के पैकेज (irctc thailand package) में आने और जाने की यात्रा, वीजा फीस, तीन सितारी होटल में रूकने की सुविधा, खाने हेतु भारतीय खाने की व्यवस्था (नाश्ता, लंच, डिनर) iRCTC द्वारा दी जाएगी। दो/ तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज की कीमत 59,700 रुपये प्रति व्यक्ति रहेगी। वहीं, एक व्यक्ति के लिए पैकेज का किराय 69,850 होगा।

irctc thailand package में शामिल होंगी ये जगहें
इस irctc thailand package में पटाया में अलकजार शो, कोरल आईलैण्ड एव नांग नूच ट्रापिकल गार्डन, बैंकॉक में जेम्स गैलरी, बैंकॉक का हाफ डे सिटी टूर, चाओ प्राया क्रूज, सफारी वर्ल्ड तथा मरीन पार्क आदि का भ्रमण कराया जाएगा। इस टूर पैकेज के यात्रियों के लिए लखनऊ से फ्लाइट द्वारा बैंकॉक (थाईलैंड) वाया कोलकाता एवं वापसी की यात्रा बैंकॉक (थाईलैंड ) से लखनऊ वाया दिल्ली की गई है।

बुकिंग के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
-प्रवेश की तारीख से 6 महीने के लिए वैध पासपोर्ट
-छह महीने का बैंक स्टेटमेंट (मूल होना चाहिए या बैंक द्वारा प्रमाणित बुकिंग के समय आवश्यक डॉक्यूमेंट होना चाहिए) समकक्ष न्यूनतम वर्तमान शेष राशि के साथ प्रति व्यक्ति 700 अमरीकी डालर या प्रति परिवार 1400 अमरीकी डॉलर.
-आवेदक की दो फोटो (3 महीने से अधिक पुरानी नहीं) , बैक साइड पर आवेदक के हस्ताक्षर के साथ.
-इस यात्रा की बुकिंग के लिए लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की आधिकारिक बेवसाइट irctctourism.com से ऑनलाइन कराई जा सकती है।
यह भी पढ़ें-