Success Mantra: अपने काम को कल पर टालने की छोड़े आदत, जानिए सफलता के 5 काम के मंत्र
Success Mantra: अकसर हम अपना काम इस सोच के साथ अधूरा छोड़ देते हैं कि इसे कल या उचित समय पर पूरा करेंगे, लेकिन कल या तो हमारी प्राथमिकताएं बदल जाती हैं या हम उसे भूल जाते हैं। काम टालने वाले रवैये के चलते हम खुद पर काम का बोझ इस कदर बढ़ा लेते हैं कि एक भी काम सलीके से नहीं हो पाता। फिर न बॉस से आपके रिश्ते सामान्य हो पाते हैं और न ही अपने साथियों के बीच आपकी छवि बेहतर बन पाती है।
1 लक्ष्य के प्रति समर्पण
अगर आप लक्ष्य के प्रति समर्पित रहेंगे तो आपके लिए काम को टालना आसान नहीं होगा। हर काम का एक निश्चित समय और महत्व होता है। इसके बाद उसे करने का कोई मतलब नहीं रह जाता। हम चाहे लाख प्रतिभाशाली हों, यदि समय की मांग और डेडलाइन को फॉलो नहीं कर सकते तो हमारी सारी विद्वता बेकार है। हम किसी काम को कब पूरा करते हैं, यह बहुत मायने रखता है।
2 एक समय में एक ही काम
अकसर हम खुद को सर्वोपरि साबित करने के चक्कर में कई काम एक साथ करना शुरू कर देते हैं। नतीजा यह होता है कि हम कोई भी काम ढंग से नहीं कर पाते, इसलिए एक समय में एक ही काम करने की आदत डालें। यदि आपके पास एक ही काम होगा तो आप उसे फोकस, करते हुए पूरी तल्लीनता के साथ करेंगे। जब आप किसी काम के कुछ प्रतिशत को पूरा कर लेते हैं तो उस पर आगे बढ़ने का आत्मविश्वास भी आ जाता है।
3 सफल लोगों से लें प्रेरणा
जीवन में तरक्की के लिए प्रेरणा बहुत जरूरी है। आपके आसपास कई ऐसे सफल लोग होंगे, जो आपके लिए प्रेरणास्रोत बन सकते हैं। आप यह मालूम कर सकते हैं कि उन्होंने ऐसे कौन से रास्ते अपनाए, जो उन्हें करियर या जॉब में बुलंदी तक ले गए। उनके फॉर्मूले और रास्ते अपना कर आप भी नई इबारत लिख सकते हैं। जब आप लोगों के विचारों से प्रेरित होंगे तो आपके अन्दर से नकारात्मक चीजें अपने आप बाहर निकल जाएंगी।
4 काम को टुकड़ों में बांटें
हमारे सामने अचानक कोई बड़ा काम आ जाए और उसे हर हाल में पूरा करना हो तो ऐसे लक्ष्य के प्रति हमारा दृष्टिकोण सकारात्मक नहीं रहता। हमारी पूरी कोशिश यही रहती है कि किसी तरह से यह बला टल जाए, लेकिन इस बड़े काम को छोटे-छोटे कई टुकड़ों में बांट लें और एक- एक कर उन्हें पूरा करते जाएं तो आप देखेंगे कि जिस काम को पहाड़ समझ कर आप छोड़ रहे थे, वह कितनी आसानी से हो गया। इसमें कोशिश यही करें कि जो काम ज्यादा जरूरी हो, उसे पहले कर लें।
5 बुलंद इरादा रखें
कोई भी काम तभी लक्ष्य तक पहुंचेगा, जब उसके प्रति आपकी लगन और समर्पण सच्चे होंगे। आधे-अधूरे मन से किया गया कोई भी काम अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच सकता। किसी भी काम के प्रति आपका इरादा बुलंद नहीं है तो जाहिर सी बात है कि उसके प्रति आप टालने वाला रवैया ही रखेंगे।
ये भी पढ़ें- Baisakhi 2023: कैसे मनाया जाता है बैसाखी, जानिए इस त्यौहार का महत्व