किसी Oxygen Plant से ज्यादा ऑक्सीजन देते हैं ये पौधे, गर्मी में लगाने से दूर हो जाएंगी सारी बीमारियां

 
किसी Oxygen Plant से ज्यादा ऑक्सीजन देते हैं ये पौधे, गर्मी में लगाने से दूर हो जाएंगी सारी बीमारियां

ऑक्सीजन जिसे हम प्राण वायु भी कहते हैं। हमें अपने घर में ऐसे पौधे लगाने चाहिए जोकि न सिर्फ दिखने में अच्छे हो बल्कि हमारे लिए उपयोगी भी हो। आइए ऐसे ही कुछ पौधों के बारे में जानते हैं जोकि न सिर्फ Oxygen देते हैं बल्कि हमारे घर की सुंदरता भी बढ़ाते हैं।

मनी प्लांट(Money Plant)

किसी Oxygen Plant से ज्यादा ऑक्सीजन देते हैं ये पौधे, गर्मी में लगाने से दूर हो जाएंगी सारी बीमारियां
source: pexels

वास्तुशास्त्र के हिसाब से भी इस पौधे को उपयुक्त माना गया है। यह पौधा कम धूप में भी Oxygen देता है। हालांकि इस पौधे की पत्तियों को खाने से उल्टी, डायरिया, मुंह और जीभ पर सूजन की समस्या हो सकती है। इसलिए इसे बच्चों और जानवरों से दूर रखना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now

 एलोवेरा प्लांट (Aloe Vera)

किसी Oxygen Plant से ज्यादा ऑक्सीजन देते हैं ये पौधे, गर्मी में लगाने से दूर हो जाएंगी सारी बीमारियां
source: pixabay

एलोवेरा के फायदे तो हम सभी जानते ही हैं। रसोई से लेकर ब्यूटी प्रोडक्ट्स सभी वस्तुओं में इसकी जरुरत पड़ती है। इसे सही तरह से विकास करने के लिए धूप की आवश्यकता होती है हालांकि ग्रोथ के लिए पानी देने की ज़रुरत न के बराबर होती है।

एरेका पाम (Areca Palm)

किसी Oxygen Plant से ज्यादा ऑक्सीजन देते हैं ये पौधे, गर्मी में लगाने से दूर हो जाएंगी सारी बीमारियां
source: pexels

एरेका पाम की खासियत यह है कि यह कम धूप और कम पानी में भी वृद्धि करता है। यह पौधा घर कार्बन डाई ऑक्साइड अवशोषित करके Oxygen निकालता है। इस पौधे को आप लिविंग रुम में भी रख सकते हैं।

वीपींग फिग (Weeping Fig)

किसी Oxygen Plant से ज्यादा ऑक्सीजन देते हैं ये पौधे, गर्मी में लगाने से दूर हो जाएंगी सारी बीमारियां
source: pexels

इस पौधे की पत्तियां जब नीचे की ओर लटकती हैं तो आंसुओं के टपकने जैसी नजर आती हैं। इसीलिए इसका नाम वीपींग ट्री पड़ा। ये पौधे जानवरों में एलर्जी पैदा कर सकते हैं इसलिए इन्हें जानवरों से दूर रखना चाहिए। यह पौधा रानी विक्टोरिया के जमाने से काफी प्रसिद्ध रहा है और Oxygen का मुख्य स्त्रोत है।

 ड्रैगन ट्री (Dragon Tree)

किसी Oxygen Plant से ज्यादा ऑक्सीजन देते हैं ये पौधे, गर्मी में लगाने से दूर हो जाएंगी सारी बीमारियां
source: pexels

इस पौधे की खासियत यह है कि यह पौधा नुकसानदायक गैसों, बेनजेन, जाइलीन, टोलुईन और ट्राईक्लोरोएथिलिन को वातावरण से अवशोषित कर लेते है और Oxygen को देता है। इन प्लांट को ऐसे स्थानों पर रखना होता है, जहाँ पर धूप आती हो। इसे आप अपनी बालकनी में रख सकते हैं।

Oxygen का महत्व हमारे जीवन में कितना है इसका अंदाजा हमें कोरोना काल में पत चल ही गया होगा। इसकी कमी के कारण हमारे देश में कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। भविष्य में ऐसी किल्लत दोबारा न हो इसके लिए हमें और बेहतर प्रयास करने होंगे। साथ ही पर्यावरण में भी ऑक्सीजन देने वाले पौधों को ज्यादा से ज्यादा लगाना होगा।

यह भी पढ़ें- क्या मोटापा कम करता है Rice? जानें कितना फायदेमंद है रात में चावल को खाना

Tags

Share this story