झटपट बना है Travelling प्लान, अगर ये 6 चीजें नहीं रखी तो बहुत पछतायेंगे
ज्यादातर लोग Travelling करने के लिए पहले से प्लान बनाते है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते है जो यूं झटपट प्लान बनाकर कहीं भी घूमने निकल जाते हैँ। कई बार ऐसे अचानक घूमने पर कई बार आपको अच्छे से पैकिंग करने और शॉपिंग करने का वक्त नहीं मिल पाता है। जल्दबाजी में बने प्लान के कारण कुछ जरूरी सामानों को रखना भूल जाते है।
ऐसे में आपको कुछ टिप्स बताते है इन्हे फॉलो करके आप बिना किसी हड़बड़ाहट के सारा जरूरी सामान पैक कर सकते है और बिना किसी टेंशन के Travelling का मजा उठा सकते हैं।
ऐसे करें Travelling के लिए पैकिंग
चेकलिस्ट तैयार करे
पैकिंग करने से पहले यात्रा में इस्तेमाल होने वाली जरूरी सामान की चेकलिस्ट बना लें। इससे पैकिंग में मदद मिलेगी और सामान भी रखना भी नहीं भूलेंगे।
जरूरी कागजात
Travelling के दौरान इस्तेमाल होने वाला टिकट, आधार, पासपोर्ट, पहचान पत्र जैसे जरूरी पेपर अपने साथ जरूर रखें। जो यात्रा के साथ होटल और अन्य जगह काम आएगा। कार से ड्राइव कर रहे है तो गाड़ी के पेपर और ड्राइविंग लाइसेंस रख लें।
जरूर रखें कैश
आजकल डिजिटल पैमेंट का दौर है। ऐसे में हम सब अपने पास कैश कम ही रखते है या बिल्कुल नहीं रखते हैं लेकिन अगर आप Travelling के लिए जा रहे हैं तो कैश जरूर ले लें। कई बार नेटवर्क प्रॉब्लम या एटीएम मशीन नहीं मिलने पर दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए जरूरत के हिसाब से थोड़ा कैश जरूर रखें।
मेडिकल किट
Travelling के दौरान अक्सर कई लोगों की तबीयत खराब हो जाती है। जिससे सफर का मजा खराब हो जाता है इसलिए मेडिकल किट को अपनी पैकिंग में शामिल जरूर करें।
कपड़ों का रखें ध्यान
पैकिंग करते वक्त हल्के कपड़ों और रिंकल फ्री कपड़ो को तवज्जो दें। अगर जल्दबाजी में रखे गए कपड़ों में सिकुड़न पड़ जाए तो इसके पहनने से कुछ देर पहले टांग दें।
ट्रैवेल मैप
कई बार आप जिस जगह जाते वहां रास्तों पर नेटवर्क की समस्या होती है। जिस कारण आपके रास्ता भटकने के चांन्स बहुत अधिक बढ़ जाते है इसलिए ट्रैवेल मैप को प्राथमिकता दें।
यह भी पढ़ें- गर्मियों का सुपर फूड है Onion, लू का करेगा रामबाण इलाज