अभिनेत्री Kirron Kher को है मल्टिपल मायलोमा, जानें इस बीमारी से जुड़े कारण और लक्ष्ण

 
अभिनेत्री Kirron Kher को है मल्टिपल मायलोमा, जानें इस बीमारी से जुड़े कारण और लक्ष्ण

बॉलीवुड एक्ट्रेस और चंडीगढ़ से बीजेपी सांसद किरण खेर (Kiran Kher) के बल्ड कैंसर होने की ख़बर से पूरे बॉलीवुड से लेकर राजनीति में हलचल मच गई है. दरअसल किरण खेर के पति अनुपम खेर ने सोशल मीडिया के जरिये इस बात की जानकारी दी है.

तो ऐसे में जानते हैं क्या है मल्टिपल मायलोमा और साथ ही जानते हैं इस बीमारी के लक्ष्ण क्या हैं. बता दें कि मल्टिपल मायलोमा एक तरह का कैंसर है जो प्लाज्मा सेल्स (Plasma Cells) में होता है. प्लाज्मा सेल्स एक तरह की सफेद रक्त कोशिकाएं (white blood cell) हैं जो खून में मौजूद होती हैं.

यह हेल्दी प्लाज्मा सेल्स, एंटीबॉडीज का निर्माण करती हैं ताकि कीटाणुओं की पहचान कर इंफेक्शन से लड़ने में शरीर की मदद की जा सके. लेकिन मल्टिपल मायलोमा में कैंसरकारी प्लाज्मा सेल्स बोन मैरो (Bone Marrow) में जमा होने लगते हैं और स्वस्थ ब्लड सेल्स को बाहर कर देते हैं.

WhatsApp Group Join Now

क्या है लक्षण

ज्यादा प्यास लगना, ज्यादा पेशाब लगना, शरीर में खून की कमी होना

हड्डियों में दर्द खासकर रीढ़ की हड्डी और चेस्ट के आसपास

भूख न लगना और बहुत अधिक वजन कम होना

मानसिक रूप से भ्रम की स्थिति बने रहना

हर वक्त बहुत अधिक थकान महसूस होना

बार-बार इंफेक्शन होना

पैरों में कमजोरी या सुन्नता महसूस होना

ये भी पढ़ें: Peppermint Oil Benefits: पुदीने की चाय ही नहीं इसका तेल भी देता है चमत्कारी फायदे, जानें यहां…

Tags

Share this story