Hair Mask: प्रियंका चोपड़ा ने बताया अपने चमकदार बालों का राज, आप भी ट्राय करें ये हेयर मास्क

 
Hair Mask: प्रियंका चोपड़ा ने बताया अपने चमकदार बालों का राज, आप भी ट्राय करें ये हेयर मास्क

Hair Mask: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपने घने और शानदार बालों का सीक्रेट शेयर किया है। वो अपने बालों को लंबे और चमकदार बनाए रखने के लिए एक हेयर मास्क लगाती हैं। यह नुस्खा उनकी मां मधु चोपड़ा से मिला है। आइए जानते हैं प्रियंका चोपड़ा ने कैसे बनाया अपना सीक्रेट हेयर मास्क। एक्ट्रेस ने इस मास्क को बनाने के लिए तीन चीजें लीं जो आमतौर पर हर किचन में मौजूद होता है।

इसको लगाने की पूरी विधि

फुल फैट दही 1 चम्मच शहद1 अंडा

मास्क बनाने का तरीकासबसे पहले कटोरे में दही डालें।

फिर एक चम्मच शहद मिलाएं। फिर अंडा तोड़कर डालें।

सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसके बाद बालों में लगाएं।

30 मिनट तक इसे रखें।

फिर शैंपू या गर्म पानी से इसे धो लें।

दही वाले मास्क लगाने के फायदें

प्रियंका चोपड़ा ने इस मास्क से जुड़े फायदे बताएं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसे लगाने के बाद बालों में अंडे की गंध आ सकती है। इसलिए दो बार शैंपू करना पड़ सकता है। उन्होंने फायदे बताते हुए कहा कि दही से ड्राई स्कैल्प को नमी मिलेगी और रूसी की समस्या दूर होगी। अंडे में पाए जाने वाले प्रोटीन से बालों को मजबूती मिलेगी और वो सिल्की और चमकदार रहेंगे। शहद बालों के मॉइश्चर को बरकरार रखता है । सर्दी के मौसम में दही लगाने से ठंड लग सकती है। इसलिए कोशिश करें कि इस हेयर मास्क को लगाने के बाद धूप में बैठें। इसके अलावा अंडे की बदबू को हटाने के लिए बाल धोने के बाद पानी में नींबू निचोड़ लें और उससे फिर से बाल धो लें। इससे अंडे की बदबू दूर हो जाएगी।

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें- Hair Fall: हेयरफॉल की प्रॉब्लम अब होगी दूर, आपके किचन में ही मौजूद है इसका इलाज, जानिए अभी

Tags

Share this story