Alia Bhatt के इन wedding looks को रिक्रएट कर आप भी दिखेंगी बला की खूबसूरत

 
Alia Bhatt के इन wedding looks को रिक्रएट कर आप भी दिखेंगी बला की खूबसूरत

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। ऐसे में हर किसी को दूल्हा और दुल्हन की एक नजर का दीदार करना चाहता है। शादी के जोड़ों में Alia Bhatt कैसी लगेंगी इसका सभी को इंतजार है। आलिया के फैशन सेंस के सभी दीवाने रहे हैं और जब आलिया इंडियन या ट्रेडिशनल वियर में दिखती हैं तो गजब की खूबसूरत लगती हैं।

ऐसे में अगर आप भी किसी वेडिंग फंक्शन में जाने की तैयारी कर रही हैं और आप भीड़ से सबसे अलग नजर आना चाहती हैं तो आप Alia Bhatt ट्रेडिशनल wedding looks को रिक्रएट कर सकती हैं। आईये देखते हैं

सिल्क की साड़ी और बीच की मांग वाला टाइट जूड़ा आजकल ट्रेंड में हैं। आप चाहें तो Alia Bhatt के साउथ इंडियन लुक को रिक्रएट करके पार्टी की शान बन सकती हैं।

WhatsApp Group Join Now

पेस्टल रंग के लंहगे तो खूब पहने होंगे लेकिन ब्लू कलर का लहंगा Alia Bhatt की खूबसूरती पर चार चांद लगा रहा है। आप ओपन हेयर के साथ अपनी इंगेजमेंट में इस कलर और ग्लैमरस लुक को रिक्रएट कर सकती हैं।

फ्रिल साड़ी का यह लुक Alia Bhatt ने अपनी बेस्ट फ्रेंड आकांक्षा रंजन की शादी में लिया था। फ्रिल साड़ी, स्लीवलेस ब्लाउज और मांगटीका बेहद स्टाइलिश लुक आपको देगा। आप चाहें तो अपनी बेस्ट फ्रेंड में आकर्षण का केंद्र बन सकती हैं।

बेबी पिंक कलर तो लड़कियों का फेवरेट होता है। बेबी पिंक कलर के साथ यह पोनीटेल लुक और उसके साथ ये छोटे छोटे इयर रिंग आपके लुक को और से बिल्कुल डिफरेंट बनाते हैं।

पेस्टल कलर कभी ऑफ सीज़न नहीं होते हैं। अगर आप महफिल लूटने की तैयारी में हैं तो बाउंसी हेयर के साथ मिनिमन ज्वैलरी के साथ Alia Bhatt का पिंक और गोल्डेन लहंगा लुक रिक्रएट कर सकती हैं। हां हैवी मांगटिका इस लुक की जान रहेगा।

मेसी बन, फ्लोरल साड़ी और बिंदी के लुक को अगर आप किसी फंक्शन में रिक्रएट करेंगी तो लोग आपको Alia Bhatt की कॉपी कहें बिना नहीं रह पाएंगे।

यह भी पढ़ें- Skin Care: अंडरआर्म्स के कालेपन को छुटकियों में ऐसे करें दूर और खूब पहनें स्लीवलेस ड्रे

Tags

Share this story