back hand mehndi design: फाल्गुन माह में लगाएं मेंहदी के ये खूबसूरत डिजाइन, जो बढ़ा देंगे आपकी हाथों की रौनक....

 
back hand mehndi design: फाल्गुन माह में लगाएं मेंहदी के ये खूबसूरत डिजाइन, जो बढ़ा देंगे आपकी हाथों की रौनक....

back hand mehndi design: मेंहदी लगाने का शौक अधिकतर हर लड़की को होता है. किसी की शादी हो या कोई त्योहार लड़कियों का मेहंदी लगाना शुभ माना जाता है. वहीं करवा चौथ के दिन सभी महिलाएं अपने पति के नाम की मेहंदी हाथों में रचाती हैं.

आजकल मेहंदी लगाने के लिए लड़कियां और महिलाएं बड़े बड़े पार्लर में जाती हैं. जहां धन के साथ ही अपना समय भी बर्बाद करती हैं. इसके अलावा आपको अधिकतर सभी के हाथों में एक जैसी डिजाइन देखने को मिल जाती हैं.

लेकिन आज हम आपको बैक हैंड की कुछ ऐसी बढ़िया मेहंदी डिजाइन दिखाने वाले हैं. जिसे आप आसानी से लगा भी सकते हैं और किसी भी मेहंदी वाले को दिखाकर लगवा भी सकते हैं. मेंहदी डिजाइन की बात करें तो अरेबिक मेहंदी डिजाइन और इंडो अरेबिक मेहंदी डिजाइन का इस्तेमाल बैक हैंड मेंहदी कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

यहां देखें मेहंदी के खूबसूरत डिजाइन

इसके अलावा फ़्री स्टाइल और फ्लॉवर मेहंदी डिजाइन के साथ भी आप अपनी बैक हैंड मेहंदी डिजाइन को काफी खूबसूरत बना सकती हैं. आजकल ब्रेसलेट मेहंदी डिजाइन काफी प्रचलित में हैं. ब्रेसलेट मेहंदी डिजाइन हाथों में लगने के बाद काफी ट्रेडिशनल लुक देती है.

मेहंदी की यह ब्रेसलेट मेहंदी डिजाइन आप किसी भी आयोजन में लिए ला सकती हैं. साथ ही यह मेहंदी डिजाइन हर ड्रेस के साथ मैच हो जाती है. इस मेहंदी डिजाइन को आप किसी भी त्योहार पर भी लगा सकते हैं. यह मेहंदी डिजाइन आपके हाथों की मेहंदी को एक अलग अंदाज देती है.

कम समय में अपने हाथ के पीछे मेहंदी लगाने के लिए आप फूलों और पत्तियों के बेल से बनने वाली डिजाइन का भी प्रयोग कर सकते हैं. इंडो वेस्टर्न ड्रेस पर बैक हैंड मेहंदी ही अच्छी लगती है. ऐसे में आपकी मेहंदी को एक अलग लुक देने के लिए यह डिजाइन काफी मददगार साबित होगी.

बेशक, महिलाओं के हथेलियों के पीछे यानि बैक हैंड में लगी मेहंदी पर लोगों की नजर जल्दी जाती है. इसलिए अगर आपकी बैक हैंड की मेहंदी डिजाइन सुंदर है तो समझिए कि आपके हाथों की मेहंदी डिजाइन बेस्ट है.

Tags

Share this story