Bajre ki Raab Recipe: सर्दियों में बच्चे से लेकर बड़े तक खाएं बाजरे का राब, एनर्जी रहेगी भरपूर

 
Bajre ki Raab Recipe: सर्दियों में बच्चे से लेकर बड़े तक खाएं बाजरे का राब, एनर्जी रहेगी भरपूर

Bajre ki Raab Recipe: सर्दियों का मौसम शुरु हो चुका है। इस वेदर में जितना हो सके उतना हेल्दी खाना चाहिए। बाजरा हमारे रसोई का एक ऐसा इनग्रेडिएंट है जिसे ज्यादातर लोग खाना पसंद नहीं करते है। बाजरे का सेवन हमारी पारंपरिक चिकित्सा और आयुर्वेद में भी इसका उल्लेख मिलता है। आयुर्वेद बाजरे को स्वाद में मीठा बताता है जो पचने के बाद तीखा, सूखा और गर्म स्वभाव का हो जाता है। पारंपरिक चिकित्सक पित्त, कफ दोषों को संतुलित करने के लिए आहार में बाजरे को शामिल करने की सलाह देते हैं। इसमें कैल्शियम, विटामिन बी, फाइबर, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, आयरन, खनिज, फाइटेट, फिनोल और टैनिन जैसे एंटीआक्सिडेंट्स भी पाए जाते हैं। आज हम आपको बताते हैं विंटर स्पेशल बाजरा राब बनाने की रेसिपी, जो आपको सर्दी जुखाम, बुखार और ठंड से जुड़ी अन्य बीमारियों से निजात दिलाएगी।

सामाग्री


1/4 कप बाजरे का आटा
3 से 4 कप छाछ
1/2 छोटा चम्मच जीरा
1/2 छोटा चम्मच अजवाइन
नमक और कला नमक (स्वादानुसार)
थोड़ा सा भुना हुआ जीरा पाउडर और पुदीने के पत्ते ऊपर से डालने के लिए

बनाने की विधि

  • बाजरे का राब बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़े बाउल में बाजरे का आटा, छाछ, जीरा पाउडर, अजवाइन, नमक, काला नमक डालकर अच्छी तरह से इसे मिक्स कर लें। इसमें कोई भी लम्स नहीं रहना चाहिए।
  • ट्रेडिशनल बैटर को रातभर फर्मेंट होने के लिए रखा जाता है। इससे इसका स्वाद और ज्यादा अच्छा हो जाता है और ये ज्यादा पौषिट बनता है।
  • अब तैयार बैटर को धीमी आंच पर एक कढ़ाई में डाल दें। लगातार चलाते हुए इसे पका लें।
  • आप देखेंगे कि कुछ समय बाद मिश्रण गाढ़ा होने लगेगा। इस समय इसे गर्म ही सर्व करें और ऊपर से पुदीने के पत्ते और भुना जीरा पाउडर डाल दें।
  • रोजाना इस राब का सेवन करने से पाचन संबंधी समस्याएं नहीं होती है। साथ ही सर्दी जुखाम जैसी समस्याओं से भी आप दूर रहते हैं और बच्चों की इम्यूनिटी भी इससे बढ़ती है। 
  • याद रखें कि बाजरे के आटे को कभी भी ज्यादा देर तक स्टोर करके नहीं रखना चाहिए, नहीं तो यह कड़वा हो जाता है।

ये भी पढ़ें- Gold Necklace: दुल्हन के लिए नेकलेस के ट्रेंड में हैं ये यूनिक डिजाइंस, शादी के बाद भी आएंगे बहुत काम

WhatsApp Group Join Now

Tags

Share this story