Beauty Tips: नारियल के पानी को चेहरे पर लगाने से होगें ये सारे फायदे

 
Beauty Tips: नारियल के पानी को चेहरे पर लगाने से होगें ये सारे फायदे

हम सभी अपने ब्यूटी को लेकर काफी कांशियस (concious) रहते हैं। ब्यूटी की वजह से हम काफी प्रोडक्ट अपने चेहरे पर लगाते ताकि हम सुंदर दिखें। अभी के समय में जहां लोग अपने घरों में रह कर घंटो कंप्यूटर के आगे दिन भर काम करते हैं, जिसका नतीजा उनके आखों के नीचे डार्क सर्कल (dark circle) हो जा रहें हैं।

वैसे तो लोग बाजार में मिलने वाले मांगे क्रीम, फेसवॉश आदि का इस्तेमाल तो करते भी हैं। लेकिन इससे कभी कभी हमारे चेहरों पर पिंपल या फिर कोई रिएक्शन हो जाता है। इसलिए आज हम आपको अपने चेहरे को गर्मी से बचा ने के लिए कुछ बेहतरीन घरेलू नुस्खे बताने जा रहें हैं।

WhatsApp Group Join Now

आपको जान कर हैरानी होगी कि नारियल के पानी (coconut water) से हम अपने चेहरे के सारे दाग धभे सब गायब हो जाएंगे। नारियल के पानी में भारी मात्रा में एंटीबैक्टीरियल (Antibacterial) के तत्व चेहरे को कई बैक्टीरिया से बचाता है।

नारियल के पानी से चेहरे को धोने से चेहरे को ठंडक और नमी मिलती है और इसके अलावा चेहरे से जुड़े सारे परेशानियों से मुक्त हो जाते हैं।

डार्क सर्कल से मिलेगा छुटकारा

हर कोई चाहता है की उनका चेहरा चमकता रहे और चेहरे पर कोई दाग धभा ना हो। कोरोना के टाइम में सभी लोग ऑनलाइन काम कर रहें हैं जिसकी वजह से उनका स्ट्रेस बढ़ता जा रहा है। जिसका असर हमें अपने चेहरों पर दिखाई दे रहा है। ऐसे में डार्क सर्कल की समस्या नारियल का पानी(Coconut water) तुरंत असर करेगा। नारियल के पानी में कॉटन डूबा कर डार्क सर्कल वाली जगह पर लगाएं। इसे रोज़ इस्तेमाल करने से डार्क सर्कल की समस्या दूर हो जाएगी।

गर्मियों में हो जाते हैं कील मुहांसे

इन मौसम में अक्सर चेहरों पर कील मुहांसे हो ही जाते हैं। ऑयली स्किन वालों को ये परेशानी ज्यादा हो होती हैं। इस समस्या को हटाने में नारियल का पानी (Coconut water) कोई अमृत से कम नहीं होगा। नारियल के पानी से चेहरे धोने से इस समस्या से जल्दी मुक्ति मिल जाएगी।

क्या हैं टैनिंग से परेशान

गर्मियों में टैनिंग हो जाना आम बात है लेकिन इससे छुटकारा पाना आसान नहीं होता है। टैनिंग की समस्या से राहत पाने के लिए नारियल के पानी (Coconut water) को अपने चेहरे पर लगाएं और फिर थोड़े वक्त बाद इसे धोदें और फिर धेखे आपका चेहरा कैसे चमकने लगेगा।

यह भी पढ़ें: शरीर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकती है ‘कलौंजी’: ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिकों का दावा

Tags

Share this story