Beauty Tips: फेशियल के बाद ना करें ये 5 गलतियां, नहीं तो चेहरे को होगा ये नुकसान

 
Beauty Tips: फेशियल के बाद ना करें ये 5 गलतियां, नहीं तो चेहरे को होगा ये नुकसान

Beauty Tips: अक्सर फेशियल के बाद कुछ ऐसी गलतियां हो जाती है, जिससे फेशियल कर ग्लो तो चला ही जाता है साथ ही आपकी स्किन भी डल और मुरझाई हुई नजर आती है। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि फेशियल के बाद आपको किन इन चीजों को नहीं करना चाहिए

धूप से बचें 
अगर आपने फेशियल करवाया है, तो कोशिश करें कि आप एक-दो दिन धूप में ना जाए। जो भी काम हो वो 12:00 बजे से पहले शाम को 5:00 बजे के बाद करें और घर में भी सनस्क्रीन का प्रयोग करें, क्योंकि फेशियल के बाद स्किन के रोम छिद्र खुल जाते हैं और जब सूरज की तेज किरणें स्किन पर पड़ती है, तो ये काली पड़ने लगती है।

Beauty Tips: फेशियल के बाद ना करें ये 5 गलतियां, नहीं तो चेहरे को होगा ये नुकसान
source: pexels

मेकअप से दूर रहें 
फेशियल के बाद आपको कम से कम 2 से 3 दिन तक कोई भी मेकअप प्रोडक्ट अपने चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि फेशियल कराने के बाद स्किन की पोर्स खुल जाते हैं और जब आप फेस पर मेकअप लगाती है तो मेकअप इसमें जमा हो सकता है, जिससे आगे जाकर पिंपल्स और वाइटहेड की समस्या हो सकती है। इसलिए किसी भी पार्टी या शादी में जाने से 5 से 6 दिन पहले ही फेशियल करवाएं।

WhatsApp Group Join Now

साबुन या फेस वॉश का इस्तेमाल ना करें 
फेशियल करवाने के बाद आप साबुन या फिर फेस वॉश का इस्तेमाल नहीं करें, क्योंकि अगर आप फेस वॉश का इस्तेमाल करती हैं तो फेशियल का असर बेअसर हो जाता है। ऐसे में फेस को 1-2 दिन तक खाली पानी से धोएं और इससे पैट ड्राई करके पोछें। तेजी से मुंह को रगड़े नहीं।

स्किन केयर प्रोडक्ट से रहे बचकर 
केमिकल वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स को फेशियल के बाद अपने चेहरे पर बिल्कुल भी नहीं लगाए, क्योंकि फेशियल के बाद आपका चेहरा क्लीन और मॉइश्चर रहता है। ऐसे में आपको किसी भी प्रकार के केमिकल प्रोडक्ट की जरूरत नहीं होती है। आप स्किन को हाइड्रेट करने के लिए एलोवेरा जेल लगा सकती हैं।

तनाव ना लें 
फेशियल का असर तभी आपके चेहरे पर नजर आता है और आपकी स्किन तभी ग्लो करती है, जब आप स्ट्रेस फ्री होते हैं। अगर आप ज्यादा स्ट्रेस ले लेती हैं तो फेशियल का ग्लो भी रुक जाता है और आपकी स्किन मुरझाई हुई और डल नजर आती है।

ये भी पढ़ें- IRCTC offer: अब छुक-छुक से नहीं उड़ कर जाएं उत्तराखंड भ्रमण पर! सस्ते दामों में लपक लें ये जबरदस्त विंटर ऑफर

Tags

Share this story