Beauty Tips: आप भी ऑईली स्किन से हैं परेशान ? रासायनिक टोनर का न करें इस्तेमाल इस,उपाय से मिलेगी निजात

 
Beauty Tips: आप भी ऑईली स्किन से हैं परेशान ? रासायनिक टोनर का न करें इस्तेमाल इस,उपाय से मिलेगी निजात

Beauty Tips: क्या आप ऑईली स्किन से परेशान हैं और इससे होने वाली चिपचिपाहट मुंहासों का कारण बन रही है। हालांकि इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए सब आपको चेहरा साफ रखने की हिदायत देंगे पर क्या बाजार में मिलने वाले रासायनिक टोनर आपकी राह को मुश्किल बना रहे हैं? आपकी इस समस्या का समाधान कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर किया जा सकता है।

बर्फीला पानी

ठंडे पानी के छींटे चेहरे पर गिरते ही व्यक्ति दो मिनट में तरोताजा महसूस करता है। अत: थकान से निजात पाने एवं अपने मुरझाए हुए चेहरे को खिलाने का यह एक सरल तरीका है। आप चाहें तो फ्रिज से बर्फ को निकालकर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। या इसके बर्फीले पानी से अपना मुंह धो सकते हैं। यह टोनर आपके चेहरे को प्राकृतिक रूप से साफ करेगा।

WhatsApp Group Join Now

विनेगर और पुदीने की पत्तियां

  • विनेगर व पानी को बराबर मात्रा में मिलाएं।
  • फिर रुई की मदद से इसे अपने चेहरे पर लगाएं।
  • यह मिश्रण आपकी त्वचा पर मौजूद चिपचिपाहट को निकाल बाहर करेगा।
  • वहीं गर्म पानी में पुदीने की कुछ पत्तियों को डालें। ध्यान रहे कि बरतन में पानी ज्यादा ना हो वरना पत्तियां पानी में तैरती रहेंगी और ये एक प्रभावित टोनर नहीं बन पाएंगी।
  • अब इस पानी को ठंडा होने दें और एक रुई की सहायता से अपने चेहरे को साफ करें।
  • टमाटर के रस व शहद को बराबर मात्रा में मिलाकर एक गाढ़ा मिश्रण तैयार करें।
  • अब इस लेप को अपने चेहरे पर लगाएं और इसे 15 मिनटों के लिए रहने दें।
  • यह घरेलू टोनर चेहरे पर मौजूद तेल से छुटकारा पाने में मदद करेगा।

ये भी पढ़ें- Baisakhi 2023: कैसे मनाया जाता है बैसाखी, जानिए इस त्यौहार का महत्व

Tags

Share this story