Benefits Of Vitamin E: विटामिन-ई के इस्तेमाल से होंगे कमाल के फायदे, इस एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो

 
Benefits Of Vitamin E: विटामिन-ई के इस्तेमाल से होंगे कमाल के फायदे, इस एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो

अमूमन आपने सुना या देखा होगा कि बालों के लिए विटामिन-ई का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन विटामिन-ई हमारी स्कीन के लिए किसी रामबाण से कम नहीं है. दरअसल आपने कई सेलेब्रिटी के फेंस पर ग़जब सा निखार देखा होगा उनका फेस काफी हद तक ग्लो नज़र आता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं उनकी चमकती हुई और निखरी त्वचा का कमाल विटामिन-ई कैप्सूल है. तो आइये हम आपको बताते हैं आप कैसे विटामिन-ई के इस्तेमाल से अपनी स्कीन का जवां रख सकती हैं.

झुर्रियां को दूर करता है

विटामिन-ई से जो ऑयल निकलता है वो बेहद अच्छा होता है, इसका ऑयल आपके बढ़ती उम्र की गति को धीमा करने की क्षमता रखता है. विटामिन आपके चेहरे पर हो रही झुर्रियों जैसे एजिंग के लक्षणों से लड़ने में बेहद मदद करता है. ये आपके चेहरे पर हो चुकी क्षतिग्रस्त कोशिकाओं को फिर से जिवित करता है त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज़ कर आपकी बढ़ती उम्र के संकेतों को हल्का करने में मदद करता है.

WhatsApp Group Join Now

डार्क सर्कल हटाने के लिए

अगर आपको डार्क सर्कल की समस्या है तो विटमिन-ई इस समस्या को दूर करने में बहुत अधिक प्रभावी है और आपकी मदद कर सकता है. इसके लिए आप विटमिन-ई के कैप्सूल को बादाम के तेल में मिक्स करके त्वचा पर लगाएं. इससे आपको कुछ दिनों में फर्क नज़र आएगा.

होंठों को बनाएं खूबसूरत

विटमिन ई को एक कटोरी में ले और उसमें थोड़ा सा शहद मिला लें, लेकिन ध्यान रहे की आप ऐसा रात को सोने से पहले करें. करीब 2 हफ्तों तक आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, होंठों का निखार आपको खुद दिखने लगेगा.

Athiya Shetty का 'लेट नाइट' ब्यूटी सीक्रेट है विटामिन ई


इस वीडियो में आथिया विटामिन ई कैप्सूल (vitamin e for glowing skin) से तेल निकालती हुई दिखाई दे रही हैं. आथिया ने एक छोटी से कैंची से कैप्सूल को काटकर उसका तेल एक कांच की कटोरी में निकाल लिया और धीरे-धीरे उसे अपने गाल पर मसाज किया. विटामिन ई स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है क्योंकि ये आपकी स्किन में नई जान भरता है और आपकी स्किन को हेल्दी व जवां बनाता है.

ये भी पढ़ें: Side Effects Of Garlic: लहसुन खाने से पहले जान लें इसके नुकसान भी

Tags

Share this story