Besan Ke Laddu Recipe: सिर्फ 10 मिनट में बनाएं  इजी बेसन के लड्डू, मास्टर शेफ ने वीडियो शेयर कर बताई आसान टिप्स 

 
Besan Ke Laddu Recipe

Besan Ke Laddu Recipe: रक्षा बंधन का त्योहार है और हमारे यहां जन्माष्टमी तक राखी बांधी जाती है। बहन भाई के इस पर्व पर मिठाई बनाने का घरों में सिलसिला चलता रहता है। अगर आप तरोताजा  बेसन के लड्डू बनाना चाहते हैं, तो हम आपको बताते हैं कि कैसे आप सिर्फ 10 मिनट में बेसन के लड्डू बना सकते हैं वह भी एकदम हलवाई स्टाइल। मास्टर शेफ पंकज भदौरिया ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेसन के लड्डू बनाने की रेसिपी शेयर की है, वह भी सिर्फ 10 मिनट में। जी हां, बेसन के लड्डू बनाना वैसे तो बहुत ही टाइम टेकिंग होता है। ऐसे में मास्टरशेफ पंकज भदौरिया ने बताया कि कैसे आप सिर्फ 10 मिनट में बेसन के लड्डू बना सकते हैं। 

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए ये सामाग्री 

ढाई सौ ग्राम भुने हुए चने

आधा कप घी

ढाई सौ ग्राम चीनी

इलायची पाउडर

बनाने की विधि

बेसन के लड्डू बनाने के लिए वैसे तो पीसे चने की दाल यानी कि बेसन का इस्तेमाल किया जाता है, जिसे धीमी आंच पर घी में भूना जाता है। लेकिन इंस्टेंट बेसन के लड्डू बनाने के लिए आपको रोस्टेड चने का इस्तेमाल करना है।

WhatsApp Group Join Now

सबसे पहले ढाई सौ ग्राम भुने हुए चने को मिक्सी के जार में डालकर इसका बारीक पाउडर बना लें। अब इसे छलनी की मदद से छान लें। इससे मोटे दाने अलग हो जाएंगे और आपको बारीक पाउडर मिल जाएगा।

अब आधा कप घी को एक पैन में अच्छी तरह से पिघला लें।

इसमें भुने हुए चने का पाउडर मिलाएं और अच्छी तरह से केवल 2 से 3 मिनट तक भून लें, क्योंकि रोस्टेड चने पहले से ही भुने हुए है इसलिए आपको इसे ज्यादा भूनने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

जब घी और रोस्टेड चना आपस में मिक्स हो जाए, तो गैस बंद कर दें। इसमें चीनी और इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।

लड्डू के मिश्रण की छोटी-छोटी गोलियां बनाएं और उसे लड्डुओं का आकार दें।

10 मिनट में आपके इंस्टेंट बेसन के लड्डू तैयार हो जाएंगे।

इस जन्माष्टमी पर इस इंस्टेंट लड्डू को बनाएं और लड्डू गोपाल को भोग लगाएं, साथ ही पूरे घर वालों को भी खिलाएं।

Tags

Share this story