Travelling: जेब में रखें सिर्फ 5 हजार रूपये और घूम आयें ये खूबसूरत जगहें
गर्मियों हर कोई घूमने की प्लानिंग करता है, आखिर Travelling करना किसे नहीं पसंद होता है। लेकिन बात कई बार आकर पैसों पर अटक जाती है क्योंकि अगर कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जेब भी गर्म होनी चाहिए।
ऐसे में कई बार आपका travel प्लान बस प्लान बनकर ही रह जाता है। लेकिन हम आपसे कहे कि सिर्फ पांच हजार रूपये में आप भारत की कुछ बेहतरीन Travelling places का दीदार कर सकते हैं तो कैसा रहेगा। दरअसल आज हम आपको भारत की कुछ बेहतरीन जगहों के बारें में बताने जा रहे हैं जिसे आप सिर्फ 5 हजार के बजट में घूम सकते हैं।
कसोल- हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों में बसा कसोल Travelling के लिए काफी प्रसिद्ध है क्योंकि यहां पर प्रकृति ने खुद इसे संवारा है। कुल्लू से करीब 42 किलोमीटर दूर स्थित कसोल 1640 की ऊंचाई पर स्थित है। कसोल भले ही अन्य हिल स्टेशन से छोटी जगह है लेकिन खूबसूरती के मामले में हटकर है। यहां आप सिर्फ 5 हजार के बजट में घूम सकते हैं।
जयपुर- पिंक सिटी यानि जयपुर टूरिस्ट के लिए फेमस Travelling डेस्टिनेशन है। यहां की खूबसूरत ऐतिहासिक धरोहर आपका दिल जीत लेंगी। जयपुर पहुंचने के लिए आपको ट्रेन और बस आसानी से मिल जाएंगे। कई बजट होटल के साथ यहां खाना भी सस्ता है इसलिए आप 5 हजार में बड़े आराम से घूम सकते हैं।
आगरा- भारत का शहर आगरा अपने खूबसूरत ताजमहल के कारण पूरी दुनिया में मशहूर है। इस किले की खूबसूरती देखकर सब हैरान हो जाते हैं इसकी खूबसरती निहारने के लिए बस 5 हजार में आगरा का ट्रिप बना सकते हैं।
धर्मशाला- हिमाचल की खूबसूरत जगहों में से एक धर्मशाला Travelling के लिए बेस्ट बजट डेस्टिनेशन हो आपका है आपके लिए। आप यहां दिल्ली से बस द्वारा आ सकते हैं जिसका किराया 600 से 800 रूपये है। यहां ठहरने के लिए 600 से 1000 के बीच कई होटल मिल जाएंगे और आपका ट्रिप 5000 में पूरा हो जाएगा। धर्मशाला में घूमने लायक कई खूबसूरत जगहें हैं।
मसूरी- मसूरी अपनी खूबसूरती और ऊंची ऊंची पहाड़ियों के लिए जाना जाता है। मसूरी को पर्वतों की रानी के नाम से जानते है। देहरादून से बस या टैक्सी सस्ते दरों में मिल जाती है और होटल भी बेहद पॉकेट फ्रेंडली travel place हैं। आपको यह जगह Travelling के लिए काफी शांत और खूबसूरत लगेगी।
यह भी पढ़ें- किसी Oxygen Plant से ज्यादा ऑक्सीजन देते हैं ये पौधे, गर्मी में लगाने से दूर हो जाएंगी सारी बीमारियां