फेस को सूट करते हुए पहने ये Earrings और फिर अपने झुमकों से लगा दें महफिल में आग
ज्वैलरी के बिना महिला या लड़की का श्रृंगार अधूरा रहता है। ज्वैलरी आपके लुक को पूरा करती हैं और अहम रोल निभाती है। Earrings ज्वैलरी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है इसका महत्व इस बात से ही पता चलता है कि बचपन में ही लड़कियों के कान छिदवा दिए जाते हैं और Earrings जैसी ज्वैलरी सबसे पहले उनको पहनाई जाती है।
Earrings का चुनाव करना भी एक टफ टास्क होता है क्योंकि हर तरह की Earrings हर किसी के चेहरे पर नहीं जंचती है। ऐसे में चेहरे के आकार के अनुसार पहनी गई इयरिंग्स आपके लुक को कंप्लीट करती हैं। इस आर्टिकल में आपके चेहरे के हिसाब से बनाई गई Earrings की जानकारी देंगे-
ओवल फेस
अगर आपका फेस ओवल है तो आप टियरड्रॉप Earrings स्टाइलिश लगेंगे। हालांकि आप इसके अलावा भी मास्टर स्टड, चंकी झुमके और हल्के ट्राइएंगर शेप के इयररिंग्स ट्राए कर सकती हैं।
डायमंड शेप फेस
इस तरह के फेस कट वाली महिलाओं का चिन बेहद पतला होता है और गाल शार्प होते हैं। ऐसे में आपको डैंगलर, टियरड्रॉप और झुमकियां सबसे बेस्ट रहेगी। ऐसे झुमके पहने जिनकी शेपर ऊपर से पतली और नीचे से चौड़ी हो।
राउंड फेस
राउंड फेस यानि गोलाकार चेहरे की लंबाई और चौड़ाई बराबर होती है। इस तरह की महिलाओं को लंबे इयररिंग्स, डैंगलर्स और लटकने वाले Earrings सूट करेंगे।
आयताकार फेस
आपके चेहरे का आकार आयताकार है तो आपके Face में चंकी झुमके और गोलाकार Earrings बेहद स्टाइलिश लगेंगे।
चौकोर शेप
इनकी जॉ लाइन चौड़ी होती है। ऐसे में सॉफ्ट लुक देने के लिए गोल किनारे वाले इयरिंग्स कैरी कर सकती हैं। इसके अलावा लंबे, अंडाकार और हुप्स Earrings भी बेहद स्टाइलिश लगेंगे।
यह भी पढ़ें- गर्म गर्म नहीं बल्कि पीएं ठंडा ठंडा तीखा Water Melon Soup, गर्मी के छुड़ा देगा छक्के