Summer Vacation Tips: नहीं चाहते हैं बच्चे को लगे मोबाइल की लत तो गर्मी की छुट्टियों में बेस्ट रहेंगी ये एक्टिविटी

 
Summer Vacation Tips: नहीं चाहते हैं बच्चे को लगे मोबाइल की लत तो गर्मी की छुट्टियों में बेस्ट रहेंगी ये एक्टिविटी

गर्मी की छुट्टियां बस होने ही वाली है। साल भर बच्चों को इन छुट्टियों का इंतजार रहता है। छुट्टियों का मतलब होता है कि ढ़ेर सारी मस्ती और सिर्फ मस्ती। लेकिन आज गैजेट के दौर में बच्चे खाली समय में सबसे पहले मोबाइल पकड़ लेते हैं। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि इन छुट्टियों में बच्चा सिर्फ मोबाइल में ना जुटा रहे तो आप बच्चों को इंगेज रखने के लिए Summer Vacation activities करवा सकते हैं। इस तरह की एक्टिविटी बच्चों को एजॉय भी करेंगे और उन्हें नया सीखने का मौका भी मिलेगा।

बच्चों के अंदर शारीरिक और मानसिक विकास होगा। साथ ही ये एक्टिविटीज बच्चे का कॉफिडेंस बढ़ता है। आइये जानते हैं इन Summer Vacation activities एक्टिविटीज के बारें में।

स्वीमिंग

स्वीमिंग एक बहुत ही अच्छा Summer Vacation activities है। गर्मी के दिनों में बच्चा इसे इंजॉय भी खूब करेगा और स्वीमिंग से शारीरिक विकास भी होगा। स्वीमिंग से बच्चों में स्किल डेवलपमेंट होती है और कुछ नया सीखने को मिलेगा।

WhatsApp Group Join Now
Summer Vacation Tips: नहीं चाहते हैं बच्चे को लगे मोबाइल की लत तो गर्मी की छुट्टियों में बेस्ट रहेंगी ये एक्टिविटी
source: pexels

कर्राटे

बच्चों को गर्मी की छुट्टियों में करार्टे सिखा सकते हैं। बच्चों में फिटनेस बनी रहेगी और साथ ही बच्चा सेल्फ डिफेंस के गुण सीख लेगा।

डांस

बच्चों में अगर डांस की ललक है। वो हर समय डांस करता है रहता है तो आप डांस क्लास में उसका एडमिशन करवा सकते हैं। म्यूजिक और डांस बच्चों में हैप्पीनेस लाता है। डांस बच्चों में आत्मविश्वास लाता है और शारीरिक विकास में सहायक होता है।

Summer Vacation Tips: नहीं चाहते हैं बच्चे को लगे मोबाइल की लत तो गर्मी की छुट्टियों में बेस्ट रहेंगी ये एक्टिविटी
source: pixabay

म्यूजिक

कुछ बच्चों को म्यूजिक सीखने का मन करता है। सिंगिंग हो या फिर म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट अगर बच्चे में कोई टैलेंट है या उसे कोई शौक है तो म्यूजिक क्लासेस ज्वाइन करवाएं। इससे बच्चे में आत्म विश्वास बढ़ेगा और स्कूल में स्टेज परफॉर्म करना का हौसला आएगा।

स्केटिंग

बच्चों को स्केटिंग बहुत पसंद होती है। आप गर्मी में Summer Vacation activities बच्चों को किसी स्केट क्लास में डाल सकते हैं। इससे फिटनेस बढ़ेगी और नया कुछ सीखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें- Kakadi Benefits: गजब की गुणकारी होती है ककड़ी, फायदे ही फायदे सुनकर हैरान रह जाएंगे आप

Tags

Share this story