Chardham Yatra के लिए छप्पड़फाड़ ऑफर दे रहा है IRCTC, आज ही बुक करें अपनी सीट
IRCTC यानि भारतीय रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉर्पोरेशन ने Chardham Yatra के लिए नागरिकों के लिए शानदार ट्रैवल पैकेज का ऑफर दे रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, सफर 11 रात और 12 दिन का होता है। IRCTC इस दौरान लोगों को हवाई यात्रा का आनंद दिलाएगा। बद्रीनाथ और केदारनाथ का सफर 8 और 6 मई से सफर शुरु हो रहा है। यात्रा के दौरान बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के अलावा गुप्तकाशी, हरिद्वार, सोनप्रयाग और बारकोट लेकर जाएगा।
आपको बता दें कि Chardham Yatra भुवनेश्वर एयरपोर्ट से 10 जून 2022 से शुरु होगी और 21 जून 2022 को खत्म होगी। IRCTC के अनुसार हवाई यात्रा का पैकेज 60000 रुपये से शुरु होगा। इसके अलावा आपको पानी का चार्ज, हेलिकॉप्टर का चार्ज और पालकी का चार्ज आपको अलग से देना होगा।
आइए आपको IRCTC के Chardham Yatra पैकेज की जानकारी देते हैं...
Chardham Yatra पैकेज में आपको 11 रात के लिए डिलक्स होटल या रिसॉर्ट में रुकने की व्यवस्था मिलेगी। ब्रेकफास्ट और रात का डिनर मिलेगा। पार्किंग शुल्क आदि सब इस Chardham Yatra पैकेज में शामिल रहेंगे। साथ ही पूरे टूर के दौरान IRCTC का टूर मैनेजर आपके साथ मदद के लिए उपल्बध होगा। व्यक्तिगत खर्चे जैसे कपड़े धोने की लागत, टेलीफोन बिल, हार्ड ड्रिंक, राफ्टिंग, रॉक क्लाइंबिंग, पैराग्लाइडिंग, पोर्टरेज, स्टिल और वीडियो कैमरे का शुल्क आदि आपको खुद वहन करना होगा।
टूर के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट irctctourism.com पर जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए +91 6002912335, +91 8638507592, +91 9957644166, +91 9957644161, +91 9731704869 पर फोन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Fashion Looks: ईद पर जमीन में उतरे चांद सितारे, वेडिंग सीजन में आप भी ट्राएं करें इनके स्टाइलिश लुक्स