Vegetables: दिल्ली के इन बाजारों में मिलती है सबसे सस्ती सब्जियां

 
Vegetables: दिल्ली के इन बाजारों में मिलती है सबसे सस्ती सब्जियां

Vegetables: इस समय टमाटर के दामों ने आग लगा रखी है। भाव आसमान पर हैं ऐसे लोग तलाश रहे हैं कि कम कीमत में कहां सब्जियां मिले। वैसे डॉक्टर भी मानते हैं कि हरी और ताजी सब्जियां हमारे बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी होते हैं। ऐसे में आज हम आपको दिल्ली की सबसे सस्ती और अच्छी कापसहेड़ा सब्जी मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां पर हरी और ताजी सब्जियां मिलती हैं।

किसानों के खेत से डायरेक्ट आती है सब्जी


लोकल 18 से बात करते हुए मंडी में सब्जी बेच रहे मुकलेश कुमार ने बताया किइस मंडी में हरी और ताजी सब्जी ही मिलती है क्योंकि यहां के व्यापारी सीधा किसान के खेतों से सब्जी लाते हैं यही कारण है कि ग्राहकों की भारी भीड़ लगी रहती है। बाकी बाजारों की तुलना में यहां की कीमत बेहद कम होती है। इसे दिल्ली की सबसे सस्ती सब्जी मंडी कही जाती है। दूसरे राज्य के व्यापारी भी यहां व्यापार करने आते हैं। वही ग्राहकों की खरीदारी की बात करें तो एक बार में 4 से 7 दिन की सब्जी ग्राहक खरीद कर घर ले जाते हैं।

WhatsApp Group Join Now

बाजार की लोकेशन

यह सबसे सस्ती सब्जी मंडी दिल्ली के कापासेड़ा बॉर्डर पर स्थित है। यहां आप बस और अपने साधन से आसानी से आ सकते हैं।

ओखला सब्जी मंडी

ओखला सब्जी मंडी में सुबह 5 बजे चहल-पहल शुरू हो जाती है। इसे दिल्ली की सबसे बड़ी सब्जी मंडी माना जाता है। सन् 1987 में स्थापित इस जगह फलों और सब्जियों की 300 से ज्यादा दुकानें हैं। कॉम्पीटीशन के कारण यहां अन्य सब्जी बाजार की तुलना में कीमतें कम होती हैं। अगर आपको सौदेबाजी में महारत हासिल है, तो यहां आप अच्छा सौदा कर सकते हैं।

आर्यपुरा सब्जी मंडी

दिल्ली की एक और प्रसिद्ध सब्जी मंडी आर्यपुरा मंडी है। यहां पर आपको हर तरह के फल और सब्जियां मिल जाएंगे। इस बाजार की खासियत है कि यहां बीज की आपूर्ति भी होती है। अगर आप अपने घर में किचन गार्डन की खेती करने की सोच रहे हैं, तो अच्छी क्वालिटी के बीज लेने के लिए आपको इस मंडी में ही जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें- Property खरीदने के बाद नहीं करें लापरवाही!  हो जाएगा अतिक्रमण, जानें कब्जे से बचाने के तरीके

Tags

Share this story