Chia Seeds Face Pack: ऑयली स्किन के लिए मैजिकल है ये फेसमास्क, खिल कर आएगा चेहरे का नूर

 
Chia Seeds Face Pack: ऑयली स्किन के लिए मैजिकल है ये फेसमास्क, खिल कर आएगा चेहरे का नूर

चिया सीड्स सेहत के साथ साथ आपके चेहरे के लिए भी बहुत फायदेमंद है। चिया सीड्स स्किन के लिए किसी मैजिक से कम नहीं है खासकर ऑयली स्किन के लिए। इसमें मौदूद एंटी ऑक्सिडेंट, ओमेगा- 3 फैटी एसिड, आयरन, मैग्नीशियम प्रोटीन, कैल्शियम और फाइबर होते हैं। Chia Seeds Face Pack आपके चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं।

चिया सीड्स को हमेशा भिगोकर प्रयोग करना चाहिए क्योंकि यह काफी मात्रा में पानी सोखता है और भिगोकर ही फायदा करता है। तो चलिए बताते हैं Chia Seeds Face Pack बनाने की विधि।

Chia Seeds Face Pack: ऑयली स्किन के लिए मैजिकल है ये फेसमास्क, खिल कर आएगा चेहरे का नूर
source: pixabay

कोकोनट ऑयल के साथ Chia Seeds Face Pack

चिया सीड का फेस पैक बनाने के लिए आपको 1 चम्मच Chia Seeds, 2 चम्मच नारियल तेल, 1 चम्मच नींबू का रस लेना है। इन तीनों चीजों को एक कटोरी में डालकर 20 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें। जेल बन जाने के बाद इसे अपने चेहरे पर लगा लें। आधे घंटे के लिए चेहरे पर लगाए रखें और जब ये सूख जाए, तो पानी से चेहरे को साफ कर लें।

WhatsApp Group Join Now

कच्चे दूध के साथ Chia Seeds Face Pack

यह फेस मास्क ऑयली स्किन वाले लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है। इसके लिए सबसे पहले आपको आधी कटोरी में कच्चा दूध लेना है। इसके बाद इसमें आधा चम्मच Chia Seeds डाल दें। अब 15 मिनट तक जब सीड्स अच्छी तरह भीग जाए, तो इस मिक्सचर को पीसकर अपने चेहरे पर इस जेल पर लगा लें।

Chia Seeds Face Pack: ऑयली स्किन के लिए मैजिकल है ये फेसमास्क, खिल कर आएगा चेहरे का नूर
source: pixabay

चिया सीड्स का ऐसे ना करें इस्तेमाल

चिया सीड्स को इस्तेमाल करने के लिए इसे भिगोकर लगाना चाहिए। कुछ लोग Chia Seeds को पीसकर फेस मास्क बनाकर चेहरे पर लगाते हैं। जो कि गलत है। ऐसा करने से स्किन रेशैज हो जाते हैं। साथ ही इसे बनाकर बहुत ज्यादा देर तक नहीं रखना चाहिए।

यह भी पढ़ें- Mouth Ulcer: मुंह के छालों ने कर दिया है परेशान तो ये घरेलू नुस्खें रहेंगे बहुत दमदार

Tags

Share this story