Chocolate Cheese Toast: बर्थडे पार्टी में बनाएं ये रेसिपी, खुशी से झूम उठेंगे बच्चे

 
Chocolate Cheese Toast: बर्थडे पार्टी में बनाएं ये रेसिपी, खुशी से झूम उठेंगे बच्चे

सैंडविच की आपने कई वैराइटी खायी होगी जैसे- आलू सैंडविच, पनीर सैंडविच, मलाई सैंडविच आदि। लेकिन क्या आपने कभी चॉकलेट सैंडविच का स्वाद लिया है? अगर नहीं तो हम लेकर आए हैं आपके लिए चॉकलेट चीज़ टोस्ट की टेस्टी रेसिपी। बच्चों को चॉकलेट बहुत ही पंसद होती है ऐसे में अगर आप बच्चों की पार्टी में इस डिश को बनाएंगी। तो बच्चों की खुशी दोगुनी हो जाएगी। तो चलिए फटाफट तैयार करते हैं 

चॉकलेट चीज़ टोस्ट बनाने की सामग्री-

-ब्रेड 4 स्लाइस 

-चॉकलेट-हेज़लनट्स 1 बड़ा चम्मच फैला हुआ

-पनीर 2 स्लाइस 

-मक्खन 2 चम्मच 

-टूटी–फ्रूटी 1/4 कप 

-शहद 1 चम्मच 

-आइसिंग शुगर 1 छोटा चम्मच 

चॉकलेट चीज़ टोस्ट बनाने की रेसिपी-

इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले ब्रेड के स्लाइस लेकर उन पर मक्खन लगाएं। 

WhatsApp Group Join Now

इसके बाद आप इन ब्रेड के स्लाइस को गरम तवे पर अच्छी तरह से रोस्ट कर लें।

फिर आप इन ब्रेड स्लाइस के ऊपर चॉकलेट स्प्रेड डालें और अच्छी तरह से फैला दें। 

इसके बाद आप इसके ऊपर पनीर के स्लाइस लेकर लगाएं। 

फिर आप इसके ऊपर कुछ टूटी–फ्रूटी छिड़क दें। 

इसके बाद आप इसको ब्रेड की स्लाइस से कवर कर दें। 

फिर आप इस सैंडविच को मीडियम आंच पर करीब 2-4 मिनट तक टोस्ट होने दें। 

इसके बाद आप इसको पलटकर दूसरी तरफ से भी करीब 2-4 मिनट टोस्ट करें।

फिर जब ये पक जाए तो आप इसको निकालकर आधा काट लें। 

इसके बाद आप इसको टूटी फ्रूटी और आइसिंग शुगर और शहद से गार्निश करके गर्मागर्म सर्व करें।  

यह भी पढ़ें- Thyroid In Children: बच्चों में बढ़ रही है थायरॉयड की समस्या, अपने बच्चे की इन बातों पर कर रहे हैं ना गौर?

Tags

Share this story