Fashion: इन परफेक्ट बॉडी Shorts से गर्मियों में लगाएं हॉटनेस का तड़का, देखते ही रह जाएंगे सब

 
Fashion: इन परफेक्ट बॉडी Shorts से गर्मियों में लगाएं हॉटनेस का तड़का, देखते ही रह जाएंगे सब

गर्मियां दस्तक दे चुकी हैं और ऐसी चिपचिपी गर्मी में तो बस छोटे छोटे कपड़े ही आरामदायक होते है। छोटे कपड़ों की बात हो और Shorts की बात ना हो ऐसा हो नहीं सकता है। Shorts गर्मियों से राहत भी देते हैं और हॉटनेस का तड़का भी लगाते हैं। ऐसे में हम सब Shorts पहनना चाहते हैं लेकिन एक मिनट। Shorts लेने और पहनने से पहले एक बात सुन लें।
अगर आप अपनी बॉडी शेप को ध्यान में रखते हुए Shorts ट्राए करेंगी तो यह आप पर ना केवल फिट होंगे बल्कि आपको और अधिक खूबसूरत बनाने का काम भी करेंगे। वैसे तो आपको मार्केट में Shorts की कई वैराइटी मिल जाएगी जैसे डेनिम के रिप्ड और नेट Shorts , लेनिन के Shorts , पीवीसी या ग्लिटर Shorts आदि। लेकिन आपकी बॉडी शेप में कौन से Shorts बखूबी जचेंगे ये हम आज आपको बतायेंगे-

Fashion: इन परफेक्ट बॉडी Shorts से गर्मियों में लगाएं हॉटनेस का तड़का, देखते ही रह जाएंगे सब
source: pexels

कर्वी बॉडी शेप

अगर आपका बॉडी शेप कर्वी है तो आपको मिड साइज Shorts ट्राए करने चाहिए। इसके अलावा आप हाई वेस्ट Shorts भी पहनती है। अपने लुक को और स्टाइलिश बनाने के लिए आप ब्लाउज टॉप पहनेंगी तो और खूबसूरत लगेंगी।

लंबी टांगों के लिए Shorts

Shorts लंबी टांगों पर अच्छे लगते हैं, अगर आपकी टांगे ज्यादा लंबी नहीं है तो आप सेमी थाई लेंथ तक Shorts पहने। लेकिन टांगे लंबी के साथ पतली है तो Shorts अवॉइड करें।

WhatsApp Group Join Now
Fashion: इन परफेक्ट बॉडी Shorts से गर्मियों में लगाएं हॉटनेस का तड़का, देखते ही रह जाएंगे सब
source: pexels

पीयर शेप

पीयर बॉडी शेप में लोअर बॉडी अपर बॉडी के मुकाबले ज्यादा ब्रॉड होती है। ऐसे में आपकी बॉडी पर स्लिम फिट Shorts अच्छे लगेंगे। डेनिम में आप परफेक्ट फिटिंग ही ट्राए करें।

Fashion: इन परफेक्ट बॉडी Shorts से गर्मियों में लगाएं हॉटनेस का तड़का, देखते ही रह जाएंगे सब
source: pexels

ओवल शेप और एप्पल शेप
इस शेप में Shorts कम फबता है और आपके लुक को खराब कर सकता है। आप चाहे तो बरमूडा Shorts पहन सकती है जिसमें आपकी जांघे पतली लगेंगी।

स्ट्रेट बॉडी

आप टाइट Shorts ना आजमाएं बल्कि फ्लैपी शॉट्स पहने क्योंकि इससे आपके बॉडी शेप को गॉर्जियस लुक मिलेगा।

यह भी पढ़ें- गंदे Plastic Bottles घोल रहे है आपकी जिंदगी में जहर, अगर इन घरेलू टिप्स को नहीं अपनाया तो हो जाएगी बड़ी मुसीबत

Tags

Share this story