बस एक नींबू बना देगा आपके Bathroom को चमकदार, बाहर निकलने का नहीं करेगा मन
Bathroom cleaning tips: इस समय बाजार में नींबू के दाम आसमान छू रहे हैं ऐसे में एक एक नींबू की बहुत वैल्यू है। इस समय नींबू को खरीदना काजू बादाम को खरीदने से कम नहीं है। ऐसे में अगर आप नींबू का रस निकालने के बाद उसे यूंही फेंक देती हैं तो रूक जाइये। आप नींबू के रस के साथ इसके छिलके को भी उपयोग में ला सकती है।
आज हम बताएंगे मंहगे नींबू से निकलने वाले बड़े बड़े कामों के बारें में जिनका उपयोग आप Bathroom की सफाई में भी कर सकती हैं और अधिक पैसे खर्च होने से बचा सकती हैं।
जंग निकालने में करें इस्तेमाल
अगर Bathroom के नल या किसी चीज पर जंग लग जाए तो उसे हटाने के लिए आप नींबू के छिलके का आसानी से प्रयोग कर सकती हैं। जंग वाली जगह पर एक से दो चुटकी नमक डालकर फैला दें फिर रस वाले भाग की तरफ से जंग वाले स्थान पर 4 से 5 मिनट तक रगड़ें।
टाइल्स की सफाई
Bathroom के टाइल्स को साफ करने के लिए आप नींबू के छिलके को आसानी से इस्तेमाल करें। एक लीटर पानी में 4 से 5 नींबू के छिलके डालकर अच्छे से उबाल लें। अब इसमें दो चम्मच बेकिंग सोडा डालें और पानी को ठंडा होने दे। इसके बाद टाइल्स पर मिश्रण का छिड़काव करे और क्लीनिंग ब्रश की सहायता से साफ करें।
सिंक की सफाई
Bathroom का सिंक सबसे जल्दी और सबसे अधिक गंदा होता है। साबुन, पेस्ट के दाग लग जाते हैं जिसे हटाने के लिए नींबू के छिलके का इस्तेमाल करें। रस वाले भाग को सिंक पर अच्छे से 5 मिनचट रगड़ कर छोड़ दें। फिर पानी से साफ कर लें।
नाली से कीड़े दूर रखें
अगर आप नाली से आने वाले कीड़ों से परेशान है तो एक लीटर पानी में 5 से 7 नींबू के छिलके डालकर पानी को उबाल लें और दिन में तीन से चार बार Bathroom नाली के आसपास वाली जगहों पर पानी को डालकर कुछ देर बाद इसे साफ कर लें। इसकी तेज महक से कीड़ें नहीं आएंगे।
यह भी पढ़ें- तुंरत बनाएं Mix Fruit Faluda Recipe जो चिलचिलाती गर्मी को करवा दें ठंडक का एहसास