Home Cleaning Tips: बस एक आसान ट्रिक और तुरंत घर से भाग जाएंगे सारे चूहे
Home Cleaning Tips: अधिकतर घरों में चूहों का आतंक होता है। चूहें ना सिर्फ खाने की चीजों को बर्बाद करते हैं बल्कि उनसे इंफ्केशन और एलर्जी होने का भी डर होता है। ऐसे में चूहों को भगाने के लिए कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में हम आपको चूहों को भगाने के लिए एक आसान तरीके के बारें में बताएंगे।
दरअसल चूहों आएदिन हमारे परेशानी कारण बनते है। अगर आप मार्केट से रैट किलर लेकर आते है तो चूहे उसे खाकर घर के किसी कोने में मर जाते हैं और सड़ने के बाद भयंकर बदबू करते हैं। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसी Home Cleaning Tips तरकीब बताते हैं जिससे चूहा भी भाग जाए और आपका घर भी खराब ना हो।
Home Cleaning Tips के लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी जैसे कि –
- एक तंबाकू का पैकेट
- देसी घी
- गेहूं का आटा
- पिसी लाल मिर्च
इन सभी को आप एक साथ मिला लीजिए और आटा माड़ लीजिए | छोटी-छोटी गोलियां बना कर आप उसको देसी घी के द्वारा मिला सकते हैं | देसी घी मिलाने से यह फायदा होगा कि देसी घी की खुशबू काफी ज्यादा होगी जो इस मिश्रण के साथ उन्हे रिएक्ट करेगी। आपके घर में जहां कहीं पर भी चूहे का आना जाना ज्यादा होता हो जैसे कि आप दरवाजे पर रख सकती हैं, किचन के अंदर रख सकती हैं |
इसकी महक से चूहे केवल कर घर से बाहर निकल जाएंगे , घर में मरेंगे नहीं घर से बाहर चले जाएंगे और कुछ ही समय में आपके घर से चूहों का आतंक हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा। ऐसे में आप बिना मारे ही घर के बाहर चूहों को भगा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Hair Care: जबरदस्त फायदेमंद है Onion Oil, काले घने और जड़ से मजबूत होंगे बाल