Cleaning Tips: पोछा लगाने के बाद भी नहीं साफ दिख रहे फर्श ? पानी में मिलाएं 3 चीजें, चमक उठेगा कमरा
Cleaning Tips: घर की साफ-सफाई बहुत जरूरी होती है। हमें बीमारियों से दूर रहना है तो जरूरी है कि हम अपने घर को साफ रखें जिसके लिए घर में पोछा लगाना ही होता है। बरसात के मौसम में अक्सर ये समस्या आती है कि रूम के फ्लोर पर पोछा लगाने के बाद चिपचिपा हो जाता है और उनकी चमक गायब हो जाती है। ऐसे में आप अपने पोछा में इस्तेमाल होने वाले पानी में कुछ चीजों को डालें तो ये समस्या दूर हो सकती है। जानतें हैं क्या उपाय करें।
पोछा के पानी में मिलाएं ये चीजें
सफेद सिरका
सिरका एक नेचुरल डिस्इन्फेक्टर है जिसे फर्श को क्लीन करने में इस्तेमाल किया जा सकता है।लेकिन कई लोगों को सिरके की महक अच्छी नहीं लगती, इसलिए आप इसका एक अलग तरीके से फर्श क्लीन करने में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए एक गैलन गर्म पानी में आधा कप सिरका मिलाएं और इस्तेमाल करें। आप महक को दूर करने के लिए इसमें असेंशियल ऑयल मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।
बेकिंग सोडा
कुकिंग और बेकिंग के अलावा बेकिंग सोडा का इस्तेमाल क्लीनिंग में भी किया जा सकता है. आप फर्श को क्लीन करने और शाइन बढ़ाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें। आप एक गैलन या आधा बाल्टी पानी में आधा कप बेकिंग सोडा डालकर पोछा लगाएं तो चमक लौट आएगी।
डिश वॉशर
आप पानी में विनेगर या बेकिंग सोडा के साथ डिश वॉशर या लिक्विड सोप का इस्तेमाल करें। अगर आप एक बाल्टी पानी ले रहे हैं तो इसमें 2 चम्मच डिश वॉशर डालें और विनेगर मिलाएं और पोछा लगाएं। इस तरह आपके टाइल्स, ब्रिक या लकड़ी के फर्श चमचमा उठेंगे।