Coconut Chocolate Bar: अब बाहर से क्यों खरीद कर लाएं जब घर में ही बना सकते हैं बच्चों की फेवरेट ये रेसिपी..

 
Coconut Chocolate Bar: अब बाहर से क्यों खरीद कर लाएं जब घर में ही बना सकते हैं बच्चों की फेवरेट ये रेसिपी..

बच्चों की फेवरेट होती है चॉकलेट और अगर बच्चा रोजाना चॉकलेट की फरमाइश करता है तो आप महीने के हिसाब से उसे कितनी चॉकलेट दिलाती हैं और कितना पैसा खर्च करती है ? काफी मंहगा पड़ता होगा। ऐसे में बच्चे को खुश करने के लिए घर पर बनाएं कोकोनेट चॉकलेट बार रेसिपी वो भी सिर्फ 3 चीजों से। साथ ही इसे बनाने में इतना कम समय लगेगा कि आप टी ब्रेक में भी इसे तैयार कर सकती है। बच्चों को ये रेसिपी बहुत पसंद आएगी।

Coconut Chocolate Bar बनाने के लिए सामग्री 

1 कप सूखा नारियल
1/2 छोटा चम्मच पिसी हुई इलायची
1/2 कप कंडेंस्ड मिल्क
1 कप कंपाउंड चॉकलेट

Coconut Chocolate Bar बनाने की विधि- 

एक बाउल में सूखा नारियल, कंडेंस्ड मिल्क और इलायची पाउडर लें। अच्छी तरह से मिलाएं। इस गाढ़े मिश्रण को बेकिंग ट्रे में इस तरह फैलाएं कि यह कम से कम 1/2 इंच मोटा हो। 10 मिनट के लिए रेफ्रिजरेट करें। एक बार हो जाने के बाद, बार बनाने के लिए टुकड़े काट लें। पिघली हुई चॉकलेट को दूसरे प्याले में निकाल लीजिए और हर बार को उसमें डुबाकर अच्छी तरह कोट कर लीजिए। बार को और 5 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें और आपकी कोकोनट चॉकलेट बार तैयार है। आप चाहें, तो इसमें वॉलनट यानी अखरोट के बारीक टुकड़े करके भी इसमें डाल सकते हैं। इसे डालने से इस चॉकलेट का टेस्ट और गुडनेस और भी बढ़ जाएगी। 

WhatsApp Group Join Now

यह भी पढ़ें- Yamunotri Dham: मां यमुना के निवास स्थान से ही क्यों होती है चारधाम यात्रा की शुरुआत, जरूर पढ़ें ये दिलचस्प बात

Tags

Share this story