Corona Prevention Tips: Pulmonologist से जानें कितना खतरनाक है कोरोना का ये नया वैरकिएंट, बचाव के लिए अभी से करें ये काम
02:37 PM
Corona Prevention Tips: ठंड के साथ दो साल तक हालात खराब करने वाला वायरस कोरोना एक बार फिर बढ़ने लगा है। सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि सर्दी के मौसम में खांसी-जुकाम-बुखार जैसी समस्याएं होती ही हैं, ऐसे में लोग कोविड को इग्नोर भी कर रहे हैं. साथ ही कोल्ड और कफ के दौरान कोविड वायरस को आपके शरीर के अंदर अपनी संख्या तेजी बढ़ाने का माहौल मिल जाता है।जानतें मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के वरिष्ठ श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ पीएन अग्रवाल से कि कितना खतरनाक कोरोना का ये वैरिएंट हैं और इससे कैसे बचे।
कोरोना का नए वैरिएंट को समझे ?
इस समय चीन में कोरोना का जो वायरस कहर बरपा रहा है, उसका नाम है BF.7 और इसके साथ सबसे बुरी बात ये है कि अब तक कोविड के जितने भी वैरिएंट आए हैं, ये उनमें सबसे अधिक तेजी से फैलने वाला वैरिएंट माना जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीएफ.7 से एक व्यक्ति संक्रमित हुआ तो 18 लोगों तक में संक्रमण फैला सकता है।बीएफ.7 ओमिक्रोन का ही सब-वैरिएंट है। आप इसे कोविड-19 की चौथी पीढ़ी का वैरिएंट कह सकते हैं, जिसने बहुत अधिक दहशत फैलाई है।
कोरोना वायरस से बचाव के तरीका (Coronavirus)
वैक्सीन की दोनों डोज जरूरी
कोरोना के मौजूदा या फिर संभावित खतरों से बचे रहने के लिए तमाम अध्ययनों में वैक्सीनेशन को सबसे कारगर उपाय माना गया है। यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के अनुसार, वैक्सीन कोरोना के गंभीर संक्रमण या इसके कारण होने वाली मौत के खतरे को कम करने काफी असरदार पाई गई हैं। वैक्सीनेशन करा चुके लोगों को संक्रमण हो सकता है पर इसके कारण बीमारी के गंभीरत रूप लेने का जोखिम काफी कम होता है। ऐसे में महामारी से मुकाबले के लिए सभी लोगों को जल्द से जल्द दोनों डोज ले लेनी चाहिए।
मास्क लगना न भूलें
कोरोना के खतरे से बचाव के लिए मास्क पहनने को बचाव का सबसे प्रभावी हथियार माना जा रहा है।
सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी
कोरोना की कम होती रफ्तार के बीच एक बार फिर से स्कूल-ऑफिस खुल गए हैं, लोगों का सार्वजनिक स्थानों पर आवागमन भी बढ़ रहा है। इन सबके बीच कोरोना के खतरे को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का हमेशा पालन करते रहना सुनिश्चित करें।
हाथों को बार- बार धोएं
वायरस से बचने के लिए हमें लगातार हाथ धोना हैं।
इसे भी पढ़ें: PM Modi Meeting: दो घंटे तक चली पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग, विदेश से आने वाले यात्रियों की होगी रैंडम सैंपलिंग