Coronavirus Cases India: कोरोना की दस्तक, डॉक्टर की इन टिप्स को आज से ही करें फॉलो, छू भी नहीं पाएगा वायरस

 
Coronavirus Cases India: कोरोना की दस्तक, डॉक्टर की इन टिप्स को आज से ही करें फॉलो, छू भी नहीं पाएगा वायरस

Coronavirus Cases India: एक बार फिर कोविड केस तेजी से बढ़ने लगे हैं। हजारों मामले सामने आ रहे हैं। देश में पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ गई है। कोरोना केस में 79 फीसदी की वृद्धि हुई है। 3 अप्रैल से 9 अप्रैल तक कोरोना वायरस से 68 मौतें हुई हैं। जबकि उससे पहले वाले सप्ताह में 41 मौतें थीं। हरियाणा में कोरोना संक्रमण जानलेवा होता जा रहा है। यहां इस साल संक्रमण से चौथी मौत का मामला CM सिटी करनाल से सामने आया है। 24 घंटे में 4715 नमूनों की जांच में 325 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। एक्टिव मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है, अब राज्य में इनकी संख्या 1905 हो गई है। संक्रमण की नई लहर में यह अब तक की रिकॉर्ड वृद्धि है। हरियाणा में 10,718 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से कैसे बचाव करें इसको लेकर हमने भोपाल एम्स के सीनियर न्यूरोसर्जन डॉ आदेश श्रीवास्त से बात की है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से पीडित जनो के लक्षण 2 से 14 दिनो के बाद दिखाई देते हैं | कुछ लोग के संक्रमित होने के बावजूत  इनमे कोई लक्षण दिखाई नही देते है।  वायरस दस्तक दे रहा है उसे रोकिए सावधान रहकर जागरूक रहकर और सतर्क रहकर।

कोविड के सिम्टम्स

  • बुखार 
  • थकान 
  • सुखी खासी 
  • नाक का बंध होना 
  • बेहति नाक 
  • गले कि खराश 
  • सांस लेने में दिक्कत

नोर्मल फ्लू और कोरोना में कैसे पहचानें अंतर

  • कॉमन एलर्जी में इंसान को खांसी जुकाम जरूर होते हैं, लेकिन उसे बुखार नहीं होता।जबकि कोरोना में तेज बुखार की रहती है।
  • वहीं कोरोना वायरस के रोगियों में बदन दर्द और जोड़ों में दर्द की समस्या देखी गई है।
  • आम सर्दी-जुकाम में बदन टूटा-टूटा रहता है, लेकिन उसमें तेज दर्द की शिकायत नहीं होती है।
  • कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद पहले 5 दिनों में इंसान को सूखी खांसी आनी शुरू हो जाती है और फेफड़ों में तेजी से बलगम बनना शुरू हो जाता है।
  • मरीज को तेज बुखार चढ़ने लगता है और उसके शरीर का तापमान काफी ज्यादा बढ़ जाता है।

कोरोना से बचाव के लिए उपाय

  • मास्क पहनें
  • भीड़भाड़ वाली जगहों पर ना जाएं
  • दो गज की दूरी बनाएं रखें
  • हाथ मिलाने की आदत छोड़े
  • बार –बार हाथ धोएं

ये भी पढ़ें- Coronavirus New Variant: अब इस नए वैरियंट XBB 1.16 ने मचाया बवाल, जानें कितना है खतरनाक

Tags

Share this story