Coronavirus: कोरोना और लॉकडाउन से है बचाना तो इन 5 नियमों को करें फॉलो, सावधानी में ही सुरक्षा है
Coronavirus: चीन में जिस तरह से कोरोना का विस्फोट देखने को मिल रहा है, उससे भारत समेत पूरी दुनिया डर गई है। अब कोरोना के नए सबवेरिएंट को लेकर चिंता में पड़ गए हैं। चीन-जापान समेत कई मुल्क ऐसे हैं जहां पर BF.7 वैरिएंट के कारण हालात बिगड़ चुके हैं। हमारे देश भारत में स्थिति अभी नियंत्रण में हैं। लेकिन लॉकडाउन की नौबत आ सकती है इसलिए इन 5 नियम को फॉलो करें ताकी इस किलर वायरस को खुद से दूर रख सकते हैं।
ये 5 नियम आपको रखेंगे कोरोना से दूर
नियम नंबर-1
मास्क का साथ
भारत में कोरोना के केस कम होने के पीछे वजह हार्ड इम्यूनिटी का बूस्ट होना और 95 फीसदी लोगों का टीकाकरण भी है। बावजूद इसके हमें नियमों को फॉलो करना जरूरी है। इन नियमों में एक नियम हैं सार्वजनिक स्थान पर मास्क लगाकर निकलना। कोरोना के मामले कम होने के बाद भारत में भी लोग बिना मास्क के निकलने लगे हैं। साल 2023 में खुद से वादा करें कि हर जगह आप मास्क लगाकर निकला करेंगे।
नियम नंबर-2
सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए अपना हथियार
कोरोना को मात देना है तो एक दूसरे से दूरी बनाकर रखनी होगी। बाजार में रेस्त्रां में या पार्क में कहीं भी जा रहे हैं तो दो गज की दूरी जरूर बनाकर रखें। यहीं दूरी आपको कोरोना से दूर रखेगी और देश को हेल्दी।
नियम नंबर-3
स्वच्छता से जोड़े नाता
वैसे तो कोरोना ने हम सबको सफाई को लेकर सीख दे दी है। हम सब जब भी घर आते हैं तो अपने हाथों को साबुन से धोते जरूर हैं। या फिर सैनेटाइज करते हैं। लेकिन कोरोना के मामले गिरने के बाद कुछ लोग इसे लेकर लापरवाह नजर आते हैं। इसका उदाहरण मार्केट में देखने को मिलती हैं। लोग जब शॉपिंग करके रेस्टोरेंट में या लोकल शॉप पर कुछ खाते हैं तो वो हाथों को सैनेटाइज या धोते भी नहीं हैं। इसलिए सैनेटाइजर की बोतल अपने बैग में जरूर रखें।
नियम नंबर-4
भीड़-भाड़ वाली जगहों को करें इग्नोर
कोरोना के मामले कम होने के बाद से गैदरिंग पर लगी पाबंदियों को हटा दिया गया है। लेकिन जिस तरह से चीन, जापान और दक्षिण कोरिया में मामले बढ़ रहे हैं वैसे में इनपर फिर से कुछ नियम बनाए जाएंगे। अब जबतक सरकार कोई नियम बनाती हैं, भाई आप सब खुद भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचे। रैलियों और शादी समारोह में ना जाकर खुद का फैमिली का और समाज का कल्याण करें।
नियम नंबर-5
वैक्सीनेशन जरूर कराएं
भारत में वैक्सीनेशन का काम काफी तेजी से हुआ है। 95 प्रतिशत आबादी को यह लग चुकी है। बूस्टर डोज भी लग रहे हैं। अगर आपने कोरोना वैक्सीन नहीं ली है तो प्लीज इसे लगवाएं। जिन लोगों को जरूरत है वो बूस्टर डोज भी जाकर लें।