Google पर भूलकर भी न करें ये सर्च, वरना जाना पड़ सकता है जेल

 
Google पर भूलकर भी न करें ये सर्च, वरना जाना पड़ सकता है जेल

आज की डिजिटल दुनिया में गूगल लोगों के लिए जवाबों का सबसे बड़ा स्रोत बन चुका है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ चीजें गूगल पर सर्च करना आपको गंभीर कानूनी पचड़े में डाल सकता है? हां, सही पढ़ा आपने! कुछ सर्च ऐसे होते हैं जो साइबर क्राइम की कैटेगरी में आते हैं और इनके लिए आपको जेल तक जाना पड़ सकता है।

गूगल आपकी हर एक्टिविटी को रिकॉर्ड करता है

गूगल पर किया गया हर सर्च लॉग होता है। अगर आपने कोई संदिग्ध या गैरकानूनी चीज सर्च की, तो आपकी जानकारी साइबर एजेंसियों की नजर में आ सकती है। यह आपकी डिजिटल ट्रैकिंग का हिस्सा है, जो सिक्योरिटी की दृष्टि से जरूरी भी है।

किन चीजों को गूगल पर सर्च करना बन सकता है अपराध?

  1. फेसबुक या इंस्टाग्राम हैकिंग ट्रिक्स

    • जैसे: “Facebook account hack kaise kare”

    • यह IT एक्ट और साइबर लॉ के तहत अपराध है।

  2. एटीएम/बैंकिंग सिस्टम हैकिंग

    • जैसे: “ATM hacking tricks,” “bank system hack”

    • ये सर्च सीधे फ्रॉड और साइबर अपराध की श्रेणी में आते हैं।

  3. डार्क वेब और टॉर ब्राउज़र एक्सेस करना

    • डार्क वेब पर अक्सर गैरकानूनी गतिविधियां होती हैं जैसे ड्रग्स, हथियारों की खरीद-फरोख्त और हैकिंग टूल्स। इससे जुड़ना आपको जांच के घेरे में ला सकता है।

  4. चाइल्ड पोर्न या आपत्तिजनक सामग्री

    • चाइल्ड एक्सप्लॉयटेशन से जुड़ी किसी भी सामग्री को सर्च करना POCSO एक्ट और आईटी अधिनियम के तहत बेहद गंभीर अपराध है। इसके लिए कठोर सज़ा और जुर्माना दोनों संभव है।

  5. ड्रग्स, हथियार या विस्फोटक खरीदने से जुड़ी जानकारी

    • जैसे: “how to buy drugs online,” “gun without license”

    • ये राष्ट्रीय सुरक्षा और क्रिमिनल एक्ट के अंतर्गत जांच योग्य विषय हैं।

  6. ‘बम कैसे बनाएं’ या आतंक से जुड़ी सर्चिंग

    • “How to make a bomb” जैसी सर्च को आतंकवादी गतिविधियों की श्रेणी में लिया जा सकता है, जिससे ATS और NIA जैसी एजेंसियों की जांच झेलनी पड़ सकती है।

बच्चों पर रखें नजर

आजकल बच्चे भी इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में पैरेंट्स की जिम्मेदारी बनती है कि वे बच्चों की ऑनलाइन एक्टिविटी पर नजर रखें। उन्हें सिखाएं कि इंटरनेट ज्ञान का जरिया है, अपराध का नहीं।

WhatsApp Group Join Now

Tags

Share this story