Indian Railway News:भारत गौरव ट्रेन से अब देखो अपना देश, 33% कीमिल रही छूट, जानें पूरी डीटेल
Jun 22, 2023, 18:43 IST

Indian Railway News: आईआरसीटीसी ने कोलकाता से रांची होकर भारत गौरव ट्रेन चलाने का फैसला किया है। रेलवे पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए टिकट में 33 फीसदी की छूट दी है। 11 अगस्त से शुरू होनेवाली यह यात्रा 11 दिन और 10 रात की होगी। ट्रेन हरिद्वार, ऋषिकेश, माता वैष्णो देवी, स्वर्ण मंदिर, आगरा, मथुरा, वृंदावन और अयोध्या का भ्रमण कराते हुए 21 अगस्त को लौटेगी। ट्रेन 11 अगस्त को कोलकाता से खुलेगी। मेचेदा, खड़गपुर, मिदनापुर, बांकुड़ा, पुररुलिया, रांची, बोकारो, धनबाद, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, सासाराम और दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों के लिए रुकेगी। टिकट इकॉनोमी, स्टैंडर्ड और कंफर्ट श्रेणी में उपलब्ध है। इसमें घूमने के लिए श्रेणी के अनुसार एसी या नॉन एसी बस, कोच में सुरक्षा गार्ड, सफाई कर्मी और टूर एस्कॉर्ट होंगे। यात्री रांची रेलवे स्टेशन, आईआरसीटीसी के ऑफिस या ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं।
इकोनॉमी क्लास में किराया 17,700 रुपए
इकोनॉमी के स्लीपर क्लास का किराया प्रति व्यक्ति 17,700 रुपए है। जबकि, स्टैंडर्ड श्रेणी में एसी में 27,400 न कंफर्ट थर्ड एसी का 30,300 रु. है। इसमें ठहरने और भोजन की सुविधा शामिल है।
श्रेणी हिसाब से सुविधाएं
- श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित होटल में रात्रि विश्राम.
- शाकाहारी भोजन (सुबह, दोपहर और रात का भोजन)। इसके अलावा सुबह, शाम चाय और प्रतिदिन दो बोतल पानी.
- घूमने के लिए श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित बस की व्यवस्था.
- कोच में सुरक्षागार्ड, सफाईकर्मी और टूर एस्कॉर्ट उपलब्ध रहेंगे.
- जो भी यात्री रेलवे की इस धार्मिक यात्रा में सफर करना चाहते हैं वह बुकिंग को लेकर दूरभाष संख्या- 8595904082/ 8595904077 से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- इसके अलावा IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com पर बुकिंग टिकट की बुकिंग कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- अमित शाह का MP दौरा रद्द,रानी दुर्गावती गौरव यात्रा का करने वाले थे शुभारंभ