Digital Dress: अद्भुत! हर सेकंड अपनी डिजाइन बदल लेगी डिजिटल ड्रेस,जानें इसकी खासियतें

Digital Dress: लॉस एंजिल्स के एडोब मैक्स शो 2023 में अमेरिकी रिसर्चर ने अद्भुत परिधान पेश किया। कैलिफोर्निया की रिसर्च साइंटिस्ट क्रिस्टीन डिर्क ने लॉस एंजिल्स में आयोजित डिजाइनरों एवं क्रिएटिव डायरेक्टर्स के सालाना शो एडोब मैक्स 2023 में एक ऐसी ड्रेस का प्रदर्शन किया, जो डिजाइन बदल लेती है। स्टेज पर प्रस्तुत इस ड्रेस को देखकर दर्शक उस समय आश्चर्यचकित रह गए, जब उनके सामने प्रस्तुत की गई ड्रेस बटन क्लिक करने के साथ ही अपनी डिजाइन का पैटर्न बदलने लगी।
Digital dress shared at Adobe MAX 👍
— Alvin Foo (@alvinfoo) October 14, 2023
pic.twitter.com/0NH0lx1yvj
पीडीएलसी से बनी है ड्रेस
यह ड्रेस परावर्तनीय पॉलीमर-डिस्पर्सड लिक्विड क्रिस्टल (पीडीएलसी) से बनी है। इस मटेरियल का उपयोग आमतौर पर स्मार्ट विंडो बनाने में किया जाता है। इस मटेरियल को किसी भी आकार में काटा जा 'सकता है। यह तेजी से प्रकाश बिखेरता है। हैंडबैग बनाने में भी होता है इस मटेरियल का इस्तेमाल: पहले इस मटेलियल से हैंडबैग आदि बनाए जा चुके • हैं, लेकिन इससे ड्रेस पहली बार बनाया गया है। हालांकि, इस ड्रेस की कीमत • और यह बाजार में आम लोगों के लिए कब तक आएगी, इस बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है।
कपड़ों को जीवंत बनाएगी
घुटनों तक लंबे इस स्ट्रेपलेस गाउन को उन्होंने डिजिटल ड्रेस का नाम दिया है। क्रिस्टीन के अनुसार यह तकनीक कपड़ों को जीवंत बना देगी। क्रिस्टीन एडोब रिसर्च में रिसर्च साइंटिस्ट व कंप्यूटर साइंस में पीएचडी हैं।
ADOBE INTRODUCES A DIGITAL DRESS THAT KEEPS CHANGING ITS LOOK
— The Daily Ai (@The_DailyAi) October 16, 2023
Adobe unveils "Project Primrose,
," an
interactive digital dress at Adobe Max 2023. This dress transforms its design with a simple button click.
It operates using reflective light-diffuser modules containing a… pic.twitter.com/yX7Ox9NHIg
हैंडबैग बनाने में भी होता है इस मटेरियल का इस्तेमाल
पहले इस मटेलियल से हैंडबैग आदि बनाए जा चुके हैं, लेकिन इससे ड्रेस पहली बार बनाया गया है। हालांकि, इस ड्रेस की कीमत और यह बाजार में आम लोगों के लिए कब तक आएगी, इस बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है।