Hanging Restaurants: जमीन पर बैठकर नहीं बल्कि यहां लें हवा में खाने का मज़ा, ये हैं फेमस रेस्टोरेंट
अगर आप खाने के शौकीन इंसान है और उसके लिए कुछ भी कर सकते हैं तो आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे फूड प्लेस जहां आपको खाने के साथ साथ एडवेंचर का भी मौका मिलेगा। अब आप सोच में एडवेंचर और खाना दोनों एक साथ कैसे हो सकता है दरअसल आपको बता दें कि भारत में कई Hanging Restaurants काफी मशहूर हैं। जहां टूरिस्ट दूरदूर से आकर हवा में खाने का लुफ्त उठाते हैँ।
हवा में झूलते हुए इन रेस्टोरेंट में खाना खाने का अपना एक अलग ही एहसास होता है। अगर आप फूड लवर हैं तो आप इन Hanging Restaurants की सैर करके यहां पर खाना खा सकते हैं। यकीन मानिए इस एडवेंचर को आप कभी भुला नहीं पाएंगे।
हैंगिंग रेस्टोरेंट, बेंगलुरु
अगर आप जमीन पर नहीं बल्कि हवा में खाना खाने का एडवेंचर करना चाहते हैं तो बेंगलुरु के Hanging Restaurants में जरूर जाएं। यहां 120 फीट की ऊंचाई से आप नागवारा झील और मान्यता पार्क को देखते हुए खाने का आंनद उठा सकते हैं।
फ्लाई डाइनिंग गोवा
हर कोई एक बार गोवा जरूर जाना चाहते हैं और अगर आप गोवा का प्लान कर रहे हैं तो आप यहां फ्लाई डाइनिंग में खाने का लुफ्त उठाना ना भूलें। यहां एक साथ 22 लोग हवा में झूलते हुए खाने का मजा ले सकते हैं।
बिस्वा बांग्ला रेस्टोरेंट, कोलकाता
यह कोलकाता है सबसे फेमस रेस्टोरेंट है। यहां पर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ 55 मीटर की ऊंचाई पर बैठकर खाने का लुफ्त उठा सकते हैं। यहां का सिटिंग एरिया काफी बड़ा है और यहां एक साथ 50 लोग बैठकर खाना खा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Tips For Summer Vacation: छुट्टियों को ना जाने दे बर्बाद, खेल खेल में सिखाएं बच्चों को ये मजेदार काम