Diwali 2021: सफाई करते वक्त अगर ये 5 चीज़े मिल जाए तो माँ लक्ष्मी का मिलेगा आशीर्वाद

 
Diwali 2021: सफाई करते वक्त अगर ये 5 चीज़े मिल जाए तो माँ लक्ष्मी का मिलेगा आशीर्वाद

दिवाली (Diwali) का त्यौहार हम सभी के लिए बहुत सुभ होता है. ये त्यौहार बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है. दिवाली का पर्व हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है. लकिन इस बार दिवाली 4 नवम्बर को है. एसा कहा जाता है की माँ लक्ष्मी को साफ- सफाई खूब पसंद है, तथा वे वहीं वास करती हैं जहां साफ़-सफाई रहती है. इसे में लोगों दिवाली के कई दिल पहले से साफ-सफाई में जुट जाते हैं. इस साफ-सफाई के दौरान यदि अगर ये पांच चीजें मिल जाए तो, जिसे आप भूल चुके हों, तो समझ लें कि आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है.

इन पांच चीजों का मिलना होता है शुभ

सफाई के दौरान आपको अपनी पर्स में या किसी कपड़े के जेब में रूपये या पैसे मिल जाएं तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है. ऐसे पैसों को किसी धार्मिक कार्य में लगाने से मां लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती हैं और घर में हमेशा बरकत बनी रहती है.

घर की या पूजा स्थल की सफाई के दौरान मुरली या मोरपंख का मिलना बेहद शुभ होता है. कहा जाता है कि इन चीजों का संबंध भगवान विष्णु के अवतार श्री कृष्ण से है. इनके मिलने से घर में मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है.

WhatsApp Group Join Now
Diwali 2021: सफाई करते वक्त अगर ये 5 चीज़े मिल जाए तो माँ लक्ष्मी का मिलेगा आशीर्वाद

रसोई को साफ़ करते समय यदि वह चावल मिल जाए जिसे आप पूरी तरह से भूल गए हैं. तो यह आपके लिए बहुत ही भाग्यशाली होगा.

घर की सफाई करते समय कहीं पर यदि कोरा लाल कपड़ा मिल जाए तो इसे संभालकर रख लेना चाहिए. मान्यता है कि यह लाल पकड़ा आपके सुनहरे वाले कल का संकेत होता है.

यह भी पढ़ें: Diwali 2021: दिवाली पर बरसेगा धन, अपनी राशि के अनुसार इन मन्त्रों का प्रयोग करने से लक्ष्मी जी होंगी प्रसन्न

यह भी देखें: भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को प्रिय कार्तिक मास, जानिए मां तुलसी की विशेष पूजा विधि

https://youtu.be/pMOzHw_C8MU

Tags

Share this story