बहुत अधिक पसीना आने की समस्या को नजरअंदाज न करें, हो सकता है गंभीर बीमारी का संकेत

 
बहुत अधिक पसीना आने की समस्या को नजरअंदाज न करें, हो सकता है गंभीर बीमारी का संकेत

पसीना आना एक आम बात है लेकर कई लोग ऐसे हैं जिन्हें बेवजहा और बहुत ज्यादा पसीने आते हैं. लेकिन किसी भी चीज का ज़रूरत से ज्यादा होना सेहत के लिए हानिकारक साबित हुआ है. आज हम बात कर रहें हैं उन लोगों की जिन्हें बेहद ज्यादा पसीना आता है.

अगर आप भी उन्ही लोगों में से जो बैठने भर से पसीने से लत-पत हो जाते हैं तो ये ख़बर आपके लिए है. दरअसल बहुत अधिक पसीना आना किसी गंभीर बीमारी का भी संकेत हो सकता है. बहुत अधिक पसीना आने की समस्या को मेडिकल टर्म में हाइपरहाइड्रोसिस (Hyperhidrosis) कहा जाता है. तो आइये जानते हैं कौन लोग होते हैं इस बिमारी के शिकार.

इन लोगों को हो सकता है हाइपरहाइड्रोसिस

अमेरिकन एकैडमी ऑफ डर्मेटॉलजी से जुड़े डर्मेटॉलजिस्ट बेन्जामिन बारान्किन 'ज्यादातर मौकों पर लोगों के लिए यह अंतर करना मुश्किल होता है कि उन्हें सामान्य रूप से पसीना आ रहा है या फिर किसी कारण या बीमारी की वजह से. पसीना आना एक नेचुरल प्रक्रिया है.

जब भी आप गर्म वातावरण में होते हैं, फिजिकल एक्टिविटी करते हैं, स्ट्रेस (Stress) में होते हैं या फिर गुस्सा (Anger) या डर का सामना कर रहे होते हैं तो आपको पसीना आना नॉर्मल सी बात है. लेकिन हाइपरहाइड्रोसिस यानी बहुत अधिक पसीना आने की समस्या उन लोगों को होती है जिन्हें ठंडे वेदर में, बिना कोई फिजिकल एक्टिविटी किए या फिर बिना किसी अन्य स्पष्ट कारण के दूसरों से ज्यादा पसीना आता है.

WhatsApp Group Join Now

इन बीमारियों की वजह से आ सकता है ज्यादा पसीना

इंफेक्शन भी एक वजह

कुछ खास तरह के बैक्टीरिया के इंफेक्शन की वजह से भी ज्यादा पसीना आ सकता है. इसमें हार्ट वॉल्व में सूजन, हडि्डयों से जुड़े इंफेक्शन के साथ ही एचआईवी इंफेक्शन भी हो सकता है. जरूरी है कि आप अपने डॉक्टर से इस बारे में सलाह लें और उनके बताए टेस्ट जरूर करवाएं, ताकि सही कारण पता चल सके.

थायराइड

जब किसी मरीज को हाइपोथायरॉयडिज्म की बीमारी हो जाती है तो उसका शरीर हीट और गर्मी के प्रति बेहद संवेदनशील हो जाता है और इस वजह से बहुत अधिक पसीना आने की दिक्कत होने लगती है.

हार्ट फेलियर

अचानक बहुत अधिक पसीना आना हार्ट अटैक, हार्ट फेलियर या हृदय से संबंधित किसी अन्य गंभीर बीमारी का भी संकेत हो सकता है. हालांकि हार्ट अटैक होने पर सिर्फ पसीना नहीं आएगा बल्कि चेस्ट पेन समेत कई और लक्षण भी दिखेंगे.

ये भी पढ़ें: SHOPPING DISORDER: ज्यादा शॉपिंग करना डिसऑर्डर हो सकता है, जानिए इसके बारे में

Tags

Share this story