Hacks For Hiding: कम बालों की वजह से माथा दिखता है चौड़ा तो अपनाएं ये 3 हैक्स

 
Hacks For Hiding: कम बालों की वजह से माथा दिखता है चौड़ा तो अपनाएं ये 3 हैक्स

Hacks For Hiding: बालों को टाइट से बांधने के कारण आगे की तरफ से बाल कम हो जाते हैं। इसके कारण माथा चौड़ा नजर आने लगता है। जिसकी वजह से महिलाएं अलग-अलग हेयर स्टाइल बनाने से कतराती हैं। इस समस्या को कम करने के लिए मार्केट में कई प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। अगर आपको कहीं जाना हो और चौड़े माथे की वजह से आप अपना पंसदीदा हेयर स्टाइल नहीं बना पा रही हैं, ऐसे में आप शायद अपना प्लान कैसिंल कर देंगी। अब आपको ऐसा करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए ऐसे हैक्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से यह समस्या टेम्पररी खत्म हो जाएगी।

हेयरलाइन स्प्रे

आजकल मार्केट में बालों की समस्या को कम करने के लिए कई प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। इनमें से सबसे बेहतरीन प्रोडक्ट है हेयरलाइन स्प्रे। यह आपको पाउडर फॉर्म में भी मिल जाएगा। सबसे अच्छी बात है कि आपको यह कई हेयर कलर्स में आसानी से मिल जाएगा। स्प्रे को उस जगह पर लगाएं, जहां बाल कम है। इससे वह एरिया कवर हो जाएगा और किसी को पता भी नहीं चलेगा कि आपने बालों में कुछ लगाया है। यह आपके बालों को फुलर अपीरियंस देगा। इसके इस्तेमाल से आपका माथा नॉर्मल नजर आएगा।

WhatsApp Group Join Now

विग या बैंग्स का करें इस्तेमाल

चौड़ा माथा न दिखे इसके लिए आप बैंग्स या विग का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे न केवल आपको स्टाइलिश लुक मिलेगा, बल्कि आपके बालों का वॉल्यूम भी बढ़ जाएगा। बैंग्स को लगाना भी बेहद आसान होता है। इसे लगाने के लिए बालों में कंघी करें। फिर बालों को सेंटर पार्ट कर लें। अब ड्राई शैंपू का उपयोग करें। इससे बैंग्स बालों में सिक्योर रहेगा। अब बैंग्स को सिर के क्राउन एरिया पर सेट करें। अब अपने सिर को हिला कर देखें, ताकि आपको यह पता चल जाए कि यह बालों में सही से लगा है या नहीं। अगर बैंग्स की लेंथ ज्यादा है तो आप  अपने हिसाब से इसे काट भी सकती हैं। 

हेयर कट पर दें ध्यान

हेयर कट की मदद से हम अपने फेस लुक को कुछ हद तक बदल सकते हैं। इसलिए हमें हेयर कट पर खास ध्यान देना चाहिए। अगर आप चाहती हैं कि आपका माथा चौड़ा न दिखे तो इसके लिए फ्लीक्स हेयर कट सबसे बेस्ट ऑप्शन है। फ्लीक्स की लेंथ सही होना बेहद जरूरी है क्योंकि यह आपके आंखों के सामने आ सकते हैं, जिससे आपको परेशानी हो सकती है। इसलिए लंबे फ्लीक्स कटवाएं और इन्हें ब्लो ड्रायर करना न भूलें।

यह भी पढ़ें- Masala Oats: वजन घटाने की है चाहत तो आज से अपनी डाइट में शामिल कर लें ये रेसिपी

Tags

Share this story