Hair Care Tips: पसीने और धूप से बेजान हो गए हैं बाल तो ऐसे रखें उनका ख्याल, खोई रौनक लौट आएगी
May 6, 2022, 16:00 IST
आपके व्यक्तित्व की खूबसूरती आपके सिर के बालों से कई गुना बढ़ जाती है। असंतुलित खानपान, तनाव भरी जिंदगी, गर्मी, धूल, पसीना, केमिकलयुक्त हेयर प्रोडक्ट सिर के बालों को बेजान और रूख बना देते हैं। लेकिन आज हम आपको इन सभी समस्याओं के कुछ महत्वपूर्ण Hair Care Tips बता रहे हैं जिनको अपनाकर आप अपने बालों को मजबूत कर सकती हैं।
Hair Care Tips
- अगर आप गर्म पानी से नहाते हैं तो इससे आपके बालों में रूखापन आ जाता है और आपके बाल भी कमजोर होने लगेंगे। जिसके बाद आपके बाल झड़ने शुरू हो जाते हैं।
- एलोवेरा जेल, नींबू के रस और नारियल के तेल के मिश्रण से सप्ताह में दो बार अपने स्कैल्प पर मसाज करें। यह बालों को मजबूत करेगा और ड्रैंडफ से छुटकारा मिलेगा।
- शैंपू करने के बाद ग्रीन टी के पानी से बालों को धो लें। यह आपके बालों को रूसी मुक्त, स्वस्थ बनाता है। साथ ही घना और चमकदार करता है।
- आपके बाल झड़ रहे है तो बालों में दही अप्लाई करें या फिर दो चम्मच दही के साथ शहद मिलाकर मसाज करें। फिर आधे घंटे के बाद बाल धो लें। ऐसा करने से बाल मजबूत बनते है और उनका झड़ना रूक जाता है
यह भी पढ़ें- Amritsari Aloo Kulcha: बिना तंदूर के तवे पर बनाएं अमृतसरी कुलचा, आसान है रेसिपी