महंगी सनस्क्रीन क्रीम कर सकती है Skin को खराब, स्टडी में हुआ खुलासा

 
महंगी सनस्क्रीन क्रीम कर सकती है Skin को खराब, स्टडी में हुआ खुलासा

गर्मी में ज्यादातर महिलाएं धूप में जाने पहले सनस्क्रीम की इस्तेमाल करती हैं. ऐसा कहा जाता है कि सनस्क्रीम के इस्तेमाल भर से आप अपनी स्कीन को सूरज से निकलने वाली किरणों से डैमेज होने से बचा सकते हैं.

लेकिन यही क्रिम अगर आपकी स्कीन का बचाव करने के बजाय आपकी स्कीन को डैमेज कर दे तो शायद इस बात पर यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल होगा.

दरअसल एक शोध में पाया गया कि सनस्क्रीन में एक ऐसा रसायन पाया जाता है जो हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है. शोधकर्ताओं का दावा है कि बड़े ब्रांड के सनस्क्रीन ज्यादा खतरनाक हैं. इतना ही नहीं यह मामूली सी सनस्क्रीम जान को भी जोखिम में डाल सकती हैं.

बता दें कि फ्रांस और अमेरिका के वैज्ञानिकों ने कार्बनिक सन फिल्टर केमिकल ऑक्ट्रोक्रिलीन वाले कई बड़े ब्रांड के सनस्क्रीन क्रीम का अध्ययन किया. अध्ययन में उन्होंने आउटलेट से खरीदी गई क्रीम की एक श्रृंखला का चयन कर एक सामान्य घर में छह सप्ताह तक रखा. टीम ने पाया कि ऑक्ट्रोक्रिलीन वाले क्रीम ने एक खतरनाक रसायन विकसित किया.

WhatsApp Group Join Now

यह कार्सिनोजोन बेंजोफेनोन के रूप में था, जो समय के साथ बनता है. जिसके बाद विशेषज्ञों का मानना है कि इनमें पाया जाना वाला केमिकल हार्मोनल सिस्टम को बिगाड़ देता है. यही नहीं शोधकर्ताओं के मुताबिक इनका लगातार ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल करना कैंसर को न्योता दे सकता है.

ब्रेस्ट कैंसर के खतरे को भी बढ़ाता है

कुछ सनस्क्रीन ऐसे होते हैं जिनसे ब्रेस्ट सेल्स पर एस्ट्रोजेनिक इफेक्ट पड़ता है, वहीं कुछ सनस्क्रीन ब्लड एस्ट्रोजन लेवल पर भी गलत प्रभाव डालता है.

बच्चों की बॉडी में सनस्क्रीन का इस्तेमाल ना ही करें क्योंकि उनकी कोमल त्वचा केमिकल जल्दी एब्जॉर्ब करती है जो उनके लिए काफी हार्मफुल होता है.

ये भी पढ़ें: कैंसर से बचाव के लिए हल्दी है फायदेमंद, स्टडी में दावा

Tags

Share this story