Facebook जल्द लॉन्च करने जा रहा अपना डेटिंग एप, जानें क्या रहेगा ख़ास

 
Facebook जल्द लॉन्च करने जा रहा अपना डेटिंग एप, जानें क्या रहेगा ख़ास

सोशल मीडिया पर वर्षों से कब्जा जमा चुकी फेसबुक कंपनी जल्द अब डेटिंग एप की बढ़ती लोकप्रियता के मद्देनज़र इसमें भी अपना हाथ आज़माने जा रही है. कंपनी जल्द ही अपना नया डेटिंग एप लॉन्च करने वाली है. इस एप का नाम 'स्पार्क्ड' रखा गया है. फेसबुक का दावा है कि नया ऐप दूसरे सभी डेटिंड ऐप्स से अलग होगा. इसको एक्सेस करना भी थोड़ा चैलेंजिंग होगा.

चार मिनट का होगा पहला वीडियो

हालांकि बढ़ती ठगी को रोकने के लिए इस डेटिंग एप में फेसबुक ने कुछ रूल बनाए है, जहां पहले आपको फेसबुक के इस डेटिंग एप में चार मिनट का एक वीडियो बनाना होगा, जिसमें आप अपने बारे में बताएंगे. यह वीडियो दूसरे यूजर्स को दिखाया जाएगा. अगर सामने वाले यूजर को आपका वीडियो पसंद आया तो आपको उसके साथ डेटिंग का मौका मिलेगा.

WhatsApp Group Join Now

इस वीडियो में आप सभी जरूरी जानकारियां देंगे. सबसे पहले आपको अपने बारे में बताना होगा. फिर आप यह भी बताएंगें कि आप किसको डेट पर ले जाना चाहते हैं. इसमें आपके पास Male, Female और Transgender का ऑप्शन होगा. वीडियो बनाने के बाद आप उसे अपलोड कर देंगे और फेसबुक की टीम इसकी जांच करेगी. वीडियो अप्रूव होने के बाद आपको इस एप में एंट्री मिल जाएगी.

बात करने के लिए वही पुराने एप का सहारा

रिपोर्ट के अनुसार इस डेटिंग ऐप के जरिए लोग सिर्फ एक दूसरे के संपर्क में आ पाएंगे. डेटिंग के लिए मैच मिलने पर आपके पास इंस्टाग्राम, आईमैसेज या ई-मेल के जरिए बात करने का मौका रहेगा.

ये भी पढ़ें: एलन मस्क ने बंदर के दिमाग में लगाई चिप, बंदर खेलने लगा वीडियो गेम, वीडियो देखिए यहां…

Tags

Share this story