Fashion Tips: कम है हाइट तो अपना लें ये टिप्स, लंबे दिखने के लिए हाई हील्स की नहीं पड़ेगी जरूरत
कम हाइट में फैशन के मामले में लड़कियां बहुत ही कॉन्शियस होती हैं। समय और जगह के हिसाब से वो अक्सर अपने लिए आउटफिट का चुनाव करती है। लेकिन कई बार छोटी हाइट पर लगत कपड़ों का सेलेक्शन उनके अरमानों पर पानी फेर देता है। लंबाई कम होने की वजह से हर तरह के आउटफिट आप पर अच्छे नहीं लगते हैं। लेकिन ऐसे में जरूरी है कि आप सही कपड़े का चुनाव करें। जो आपके लिए परफेक्ट साबित हो। जिसे कैरी करने के बाद आप लंबी और आकर्षक दिखें। चलिए बताते हैं ऐसे Fashion tips for Short Height Girls जिनकी मदद से आप कॉन्फिडेंट और लंबी दिख सकती हैं।
Fashion tips for Short Height Girls: हाई वेस्ट बॉटम
अगर आप पैन्टस, जींस या प्लाजो पहन रही हैं तो कोशिश करें कि यह हाई वेस्ट हो। अपनी बॉडी को हाफ हाफ में ना बांटे, इससे हाइट कम लगेगी। हमेशा हाई वेस्ट बॉटम्स पहनें इससे आपकी हाइट लंबी लगेगी। इसके साथ क्रॉप टॉप आपको स्टाइलिश लुक देगा।
वर्टीकल स्ट्राइप्ड ड्रैसेज
अगर आपकी हाइट कम होती है, आपको वर्टिकल स्ट्राइप्ड वाली ड्रेसेज, पैंट्स, जींस स्लिट्स और स्कर्ट्स पहननी चाहिए। अगर आप हॉरिजॉन्टल स्ट्राइप्स पहनना ही चाहती हैं तो इसे पैंट्स की बजाए टॉप में कैरी करें। आप मोटी या पतली वर्टीकल स्ट्राइप्ड वाली ड्रैसेज पहनेगी तो ज्यादा खूबसूरत और लंबी दिखेंगी। साथ ही कोशिश करे की प्लेन पैन्ट्स ही पहने और इसमें स्ट्राइप ना रखें।
मिनी ड्रेस पहनने से बचें
मिनी ड्रेस या घुटने तक की ड्रेस को अवॉइड ही करें। आप इसमें और भी छोटी लगेंगी। अगर बहुत मन है तो हाई हील्स या बूट के साथ ट्राएं। वहीं वन पीस के लिए फुल लेंथ गाउन ट्राए करें। ज्यादा स्टाइलिश लगेंगी।
रंग का रखें ख्याल
एक ही रंग का ड्रेस पहनिऐ। अगर आप अलग-अलग रंग का कपड़ा पहनती है तो आपकी बॉडी का शेप दो भागो में बट जाता है और आप छोटी दिखने लगती हैं। कद कपड़ों के रंग पर भी निर्भर करता है। आप ब्लैक, ब्राउन, डार्क ग्रे जैसे गहरे रंग की कपडों से अपनी हाइट लंबी दिखा सकती हैं।
ना पहनें चौड़े प्लाजो
अगर आप प्लाजो के शौकीन है तो ज्यादा चौड़े प्लाजो न पहनें। इससे आप छोटी दिखेंगी। अगर आप प्लाजो पहनना चाहती है तो उसे हील के साथ पहने। आपको लंबा दिखने में काफी मदद मिल सकता है।
बालों के लिए ट्राए करें ये
अगर आपको हेयर बन पसंद है तो आप हाई बन को जरूर ट्राई कर सकती हैं। आजकल हाई बन के साथ अलग-अलग हेयर स्टाइल प्रचलन में है। हाई बन के साथ ओवर साइज के इयररिंग्स खूबसूरती में चार-चांद लगा देते हैं। इसके अलावा बालों में पफ बना कर हाइट को लंबी दिखा सकती हैं।
नेक स्टाइल का रखें ख्याल
हमेशा कोशिश ये कीजिये की आप टॉप, कुर्ती या कोई भी ड्रेस V नेक वाला ही पहने। क्योंकि बंद गला वाला ड्रेस में आप भरी-भरी और छोटी दिखेंगी।
यह भी पढ़ें- Sun Tan Removal Home Remedies: सिर्फ एक हफ्ते में पाएं सनटैन से छुटकारा, आजमाएं ये सिंपल घरेलू टिप्स