Fashion Tips: हैवी ब्रेस्ट पर ट्राए करें ये टॉप, निखर कर आएगा आपका खूबसूरत फिगर

 
Fashion Tips: हैवी ब्रेस्ट पर ट्राए करें ये टॉप, निखर कर आएगा आपका खूबसूरत फिगर

Fashion Tips: टॉप और जींस हर लड़की के लिए सबसे कंफर्टेबल क्लोथ होता है। लेकिन जिन लड़कियों के ब्रेस्ट थोड़ा बड़े और हैवी होते हैं उनके लिए टॉप का सेलेक्शन एक मुश्किल चुनौती होती है। कई बार खराब सी फिटिंग आपके लुक को पूरी तरह से बर्बाद कर देती है। लड़कियां फैशन के चक्कर में कई बार ट्रेंडी टॉप तो पहन लेती हैं लेकिन बाद में असहज महसूस करती हैं। जिस कारण वह ढ़ीले ढ़ीले कपड़ों पर आ जाती है।

लेकिन अगर आप भी परफेक्ट फिटिंग के साथ ट्रेंडी डिजाइन पहनना चाहती हैं तो हम आपको ऐसे टॉप के Fashion Tips बताएंगे जो आपकी बॉडी फिगर को फिट रखेंगे साथ ही

Fashion Tips: वी नेक टॉप

कुछ महिलाओं के ब्रेस्ट हैवी होते हैं ऐसे में उन्हें वी नेक टॉप पहनने चाहिए। इस नेकलाइन टॉप को आप पेंट, जींस के साथ ट्राई करें। यह आप पर काफी फबेगा और साथ ही इससे आपका शरीर हल्का भी लगेगा। 

WhatsApp Group Join Now

Fashion Tips : नॉटेड टॉप

भारी ब्रेस्ट के लिए नॉटेड टॉप अच्छे साबित होगे। आप इसमें खूबसूरत भी लगेगी और कंफर्टेबल भी महसूस करेंगी।

Fashion Tips : सैटन टॉप

कई बार कपड़ा बहुत महत्वपूर्ण होता है। आप हैवी ब्रेस्ट साइज के लिए सिल्की टॉप ट्राए करें। इससे साइज भी कम लगेगा और आप स्टाइलिश भी लगेंगी।

Fashion Tips : स्कूप नेक लाइन टॉप 

ब्रेस्ट का साइज कम दिखाने के लिए स्कूप नेक लाइन टॉप एक अच्छा तरीका है। अगर कुछ नया और ट्रेंडी ट्राए करना चाहती हैं तो इस टॉप में आप स्टाइलिश भी नजर आएंगी।

Fashion Tips: टॉप के साथ एक्सेसरीज

टॉप के साथ एक्सेसरीज काफी चलन में है। इसे आप किसी टॉप के साथ कैरी कर सकती हैं। एक्सेसरीज से लोगों का ध्यान आपकी ब्रेस्ट की जगह ज्वेलरी पर जाएगा। इससे आप खुद कॉन्फिडेंट महसूस करेंगी। 

Fashion Tips: हाई नेक ना पहनें

हाई नेक टॉप आपके लुक को खराब कर देंगे। यह फिटिंग के होते हैं जिस कारण ब्रेस्ट इसमें बहुत अधिक बड़े लगते हैं। बेहतर होगा आप इन्हें ना ही पहनें।

यह भी पढ़ें- Skin Care: बिना किसी टेंशन के चेहरे पर अप्लाई करें बेकिंग सोडा, गुलाब जैसा खिल उठेगा चेहरा

Tags

Share this story