Fashion Tips: गर्मी में दिखना है सुपरहॉट तो High Waist Jeans के इन लुक्स में ढ़ाएं कहर

जींस लड़कियों का फेवरेट आउटफिट होता है। कॉलेज जाना हो या ऑफिस, शॉपिंग पर जाना हो या पार्टी में लड़कियां हमेशा जींस को पहली प्रिफरेंस देती हैं। आजकल हाई वेस्ट और रिप्ड जींस का फैशन है। आप High Waist Jeans को तरह तरह से नए लुक के साथ टीमअप कर सकती हैं। ऐसे में हम आपको चार तरह के लुक बता रहे हैं जो आपको कूल, क्लासी और स्टाइलिश लुक देंगे।
- High Waist Jeans विद क्रॉप टॉप
आजकल आपको जो लुक ज्यादातर देखने को मिलता है वह है हाई वेस्ट जींस के साथ क्रॉप टॉप का लुक। क्रॉप टॉप हाई वेस्ट जींस के साथ बैलेंस लुक देते हैं। अगर आप पतली हैं तो आप थोड़ा ऊंचा टॉप कैरी कर सकती हैं और चबी है तो टमी एरिया को अधिक विजिबल करने वाला टॉप ना पहनें।
- High Waist Jeans विद शर्ट
आजकल शर्ट हाईवेस्ट जींस के साथ फैशन में है। ये आपके लुक को कैजुअल फील देगा। आप नॉर्मल शर्ट के नीचे की दो बटन खोलकर उसकी नॉ बना सकती हैं। आप ब्लू कलर की जींस के साथ व्हाइट या ब्लैक कलर की टीशर् को पेयर कर लें। इसमें चेक शर्ट भी बहुत अच्छी लगेगी। आप चाहें तो टीशर्ट या शर्ट को टक इन करके भी पहन सकती हैं. इससे आपके जींस का पूरा लुक दिखेगा.
- High Waist Jeans विद जैकेट
कहीं बाहर ट्रैवेल करने जा रही हैं जहां का मौसम अच्छा तो वहां हाई वेस्ट जींस पहनी है तो इसके साथ भले ही क्रॉप टॉप पहन लें, लेकिन साथ में एक ओपन शर्ट या जैकेट कैरी कर लें। ये आपके लुक में एक्स फैक्टर एड करने का काम करेगी। जैकेट या शर्ट आपको बेहद कूल लुक देगी और आप काफी कंफर्टेबल महसूस करेंगी।
High Waist Jeans विद हाईनेक टॉप
आप हाई वेस्ट जींस के साथ हाई नेक टॉप को ट्राए करें । हाईनेक टॉप विथ फुल आस्तीन आपके लुक को कंम्लीट करेगा और सुपर स्टाइलिश फील देगा।
यह भी पढ़ें- Lemonade Recipe: जब चाहे तब बनाएं फ्रेश लेमोनेड, गर्मी में दिमाग को रखें हमेशा ठंडा