Fathers Day 2023:फादर्स डे पर अपने पिता को इन खूबसूरत मैसेज के जरिए स्पेशल फील कराएं
Fathers Day 2023: दुनिया का सबसे खास दिन यानी फादर्स डे। जी हां बच्चों के लिए उनके पापा किसी सुपरमैन से कम नहीं होते है, जो हर समय उनके लिए एक पैर पर कुछ भी करने के लिए खड़े रहते हैं। अगर मां बच्चों को लाड़ दुलार देती है तो पिता अपने बच्चे के भविष्य को बनाने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं। पिता के इसी प्रेम, त्याग को सम्मान देने के लिए दुनिया के तमाम देशों में 19 जून को फादर्स डे मनाया जाता है। इस बार फादर्स डे सोमवार को आ रहा है। तो चलिए इस मौके पर जानते हैं कि फादर्स डे पर अपने पिता को इन खूबसूरत मैसेज के जरिए स्पेशल फील कराएं
मेरी ताकत, मेरी पूंजी, मेरी पहचान हैं आप !
Happy Father's Day Papa !
2. मैंने पिता के प्यार से बड़ा कोई प्यार न पाया
जब जरूरत हुई, पिता को हमेशा साथ पाया !
Happy Father's Day Papa !
3.
दुनिया में बहुत संघर्ष है, ये मैंने बड़े होकर जाना
जब बच्चा था, पापा ने हर मुश्किल में मेरा हाथ थामा।
हैप्पी फादर्स डे डियर पापा !
4. पिता के बिना जिंदगी वीरान है
सफर तन्हा और राह सुनसान है
वही मेरी जमीं वही आसमान हैं=
वही खुदा वही मेरे भगवान हैं !
हैप्पी फादर्स डे प्यारे पापा !
5. निकाल के जिस्म से जो अपनी जान देता है,
बड़ा ही मजबूत है वो पिता जो कन्यादान देता है !
Happy Father's Day Dear Papa !
6 अगर मैं रास्ता भटक जाऊं,
तो मुझे फिर से राह दिखाना।
आपकी जरूरत मुझे
हर पल हर कदम पर होगी
Happy Father's Day Papa !
इसे भी पढ़ें: Fathers Day 2023: इस बार फादर्स डे पर पापा को दीजिये स्मार्ट गैजेट जो हर जगह करेगा हेल्प, जानें क्या हैं टॉप 5 गिफ्ट्स