Finger Mehndi Design: फिंगर मेहंदी के लेटेस्ट डिजाइन आपकी उंगलियों में लगाएंगे चार चांद, लोग बोलेंगे 'अरे वाह'

 
Finger Mehndi Design

Finger Mehndi Design: अपने हाथों पर मेहंदी लगाने के लिए अधिकतर महिलाएं नए-नए डिजाइन की तलाश करती रहती हैं. लेकिन आजकल लड़कियों को हैवी वर्क वाली मेहंदी डिजाइन से ज्यादा सिम्पल मेहंदी डिजाइन ज्यादा पसंद आते हैं. अपने हाथों पर लगी मेहंदी को एक अनोखा रूप देने के लिए अधिकतर महिलाएं अब उंगलियों की मेहंदी डिजाइन को काफी पसंद कर रही हैं. फिंगर मेहंदी का यह ट्रेंड खासतौर पर युवा महिलाओं में ज्यादा देखा जा रहा है. दरअसल, इन फिंगर मेहंदी डिजाइन में हाथों की हथेलियों को छोड़कर उंगलियों पर बारीकी से डिजाइन बनाई जाती है. जो कि काफी स्पेशल मेहंदी का लुक देती है. फिंगर मेहंदी डिजाइन में कम समय तथा कम मेहनत लगती है लेकिन इसका लुक काफी पॉपुलर होता जा रहा है.

ये हैं बेस्ट फिंगर मेहंदी डिजाइन (Finger Mehndi Design)

1. जाल वर्क वाली मेहंदी डिजाइन

यदि आप अपनी उंगलियों को भरना चाहती हैं तो आपके लिए जाल वर्क वाली मेहंदी डिजाइन बेस्ट रहेगी. यह मेहंदी डिजाइन कोई भी आसानी से तथा कम समय में ही लगा सकता है. यह डिजाइन आपके हाथों की रौनक बढ़ा देगी.

2. फूल की बेल वाली मेहंदी डिजाइन

WhatsApp Group Join Now

उंगलियों पर फूलों की बेल भी काफी अच्छा लुक देती है. अगर किसी को मेहंदी लगाने की अच्छी खासी जानकारी नहीं है तो वह भी इस फूलों वाली डिजाइन आसानी से लगा सकते हैं.

3. डॉट वाली मेहंदी डिजाइन

डॉट वाली डिजाइन आज के समय में काफी पसंद की जा रही है. डॉट में लटकन, फूलों आदि डिजाइन बनाकर उंगलियों को भर दिया जाता है. इस डिजाइन में और भी कई सारे मेहंदी डिजाइन को जोड़कर अपनी फिंगर मेहंदी को खूबसूरत बना सकते हैं.

4. पत्ती वाली मेहंदी डिजाइन

यह डिजाइन आप अपनी उंगलियों पर केवल 5 मिनट में ही लगा सकते हैं. इस डिजाइन को लगाने के लिए आपको अपनी उंगली पर एक सीधी रेखा खींचकर उस के दोनों तरफ पत्तियां बनाना शुरू कर दें. इस प्रकार की डिजाइन में पत्तियों का अंदर किसी नुकीले चीज से फैला भी सकते हैं.

5. चेक वाली मेहंदी डिजाइन

अगर आप अपनी उंगलियों को कम समय में भरना चाहते हैं तो चेक वाली मेंहदी डिजाइन भी आपके लिए खास रहेगी. इसमें आप कोई भी पहले आकार बना ले, फिर उसे चेक डिजाइन से भर दें. अपनी चेक डिजाइन को हाईलाइट करने के लिए आप उसमें बेल डिजाइन का प्रयोग भी कर सकते हैं.

इस प्रकार यह फिंगर मेहंदी डिजाइन आपकी उंगलियों को एक बेहतरीन लुक देने के लिए काफी मददगार साबित होंगी.

Tags

Share this story