Firoj Alam IPS: Firoj Alam की कांस्टेबल से अफसर बनने की कहानी है मिसाल, जानें यहां.....
कहते हैं कि कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती. इस कहावत को पूरा कर दिखाया है. दिल्ली पुलिस कांस्टेबल से एसीपी (ACP) बने फिरोज आलम (Firoj Alam) ने. फिरोज आलन ने अपने काम से अपना ही नही देश का नाम भी रोशन किया है. नौकरी होने के बावजूद भी उन्होने कड़ी मेहनत कर परीक्षा दी और आईपीएस का पद हासिल किया.
साल 2010 में कांस्टेबल पद पर हुए तैनात
साल 2010 में फिरोज आलम दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात हुए. अपनी मेहनत की वजह से साल 2019 में आलम ने 645 वी रैंक के साथ यूपीएससी की परीक्षा को पास किया. जिसके बाद फिरोज आलम कांस्टेबल से सीधा एसीपी बन गये हैं.
DANP कैडर मिला
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के पद से रिलीव होकर फिरोज आलम ने बतौर ट्रेनी आईपीएस दिल्ली पुलिस फिर से ज्वाइन किया है, वहीं फिरोज आलम को अंडमान निकोबार दीपसमुह पुलिस सेवा कैडर मिला है. इसी के तहत फिरोज आलम को दिल्ली में बतौर एसीपी के पद पर पोस्टिंग प्राप्त हुई है.
जीवनी
दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल से आईपीएस बनने वाले फिरोज आलम मूलरूप से यूपी के हापुड़ जिले के रहने वाले हैं. इनका गांव आजमपुर दहपा पिलखुवा कोतवाली पुलिस थाना इलाके में पड़ता है. बता दें कि कबाड़ी मोहम्मद शहादत व मुन्नी बानो के घर जन्मे फिरोज आलम ने 12वीं कक्षा पास करने के बाद ही 2010 में दिल्ली पुलिस में बतौर कांस्टेबल भर्ती हो गए थे. इसी के साथ फिरोज आलम के पांच भाई व तीन बहन हैं.
सोशल मीडिया पर शेयर किया भावुक खत
दिल्ली पुलिस में बतौर कांस्टेबल फिरोज आलम की नौकरी का आखिरी दिन 31 मार्च 2021 था। अपने लास्ट वर्किंग डे के मौके पर फिरोज आलम ने एक भावुक खत लिखा है, जिसे अपनी फेसबुक आईडी पर शेयर किया है. पोस्ट में फिरोज आलम ने दस जून 2010 को कांस्टेबल के रूप में दिल्ली पुलिस ज्वाइन करने से लेकर अब आईपीएस बनने तक का पूरा सफर बयां करते हुए दिल्ली पुलिस के साथियों व सीनियर अधिकारियों को धन्यवाद भी बोला है.